सीटों की खींचतान
02-Jul-2018 10:55 AM 1234828
19 चुनाव से एक साल पहले बिहार एनडीए में सीटों को लेकर चल रही खींचतान जारी है। जेडीयू और बीजेपी के बीच बात बनती दिख नहीं रही है। जेडीयू जहां 25 सीटों की मांग कर रहा है, तो वहीं बीजेपी 22 सीटों से कम पर लडऩे को राजी नहीं है। बावजूद इसके जेडीयू एनडीए के घटक दलों के बीच व्यापक समझौते की उम्मीद लगाए हुए है, ताकि 2019 के लोकसभा और 2020 में बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक पार्टी की सीटों की हिस्सेदारी निर्धारित हो। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू चाहती है कि बीजेपी समय रहते हुए बिहार में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर पहल करे, ताकि चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरा जा सके। हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है। बिहार में जब जेडीयू और बीजेपी दोनों ने मिलकर चुनाव में लडऩे की इच्छा रखी थी। उस समय जेडीयू की सीटों का नंबर तय नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी पक्ष एक साथ बैठे और पार्टियों के सीट शेयर को ठीक करें। सभी सहयोगी दलों को उचित, निष्पक्ष और मौजूदा जमीनी राजनीति की हकीकत को समझते हुए फैसला किया जाएं। बता दें कि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 22 पर जीत हासिल की थी। पार्टी पिछले लोकसभा चुनावों के परिणाम के आधार पर ही समझौता करना चाहती हैं। बीजेपी की इस आधार को जेडीयू गलत मान रही है। जेडीयू ने कहा कि ये बात याद रखना होगा कि 2019 को 2014 न समझा जाए। उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि उप-चुनावों के नतीजे बताते हैं कि सार्वजनिक मनोदशा में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि एनडीए को बिहार से 40 लोकसभा सीटों में से 31 मिलीं थी जो कि 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 173 पर जीत हासिल की थी। अकेले बीजेपी को 22 सीटें मिलीं। सूत्रों के मुताबिक क्या इन नतीजों को दोहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जेडीयू ने केवल दो सीटें हासिल की थी। इस लिहाज से क्या हमें दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने होंगे। जेडीयू सूत्रों ने कहा कि सीटों के बंटवारे के लिए नतीजों को पैमाना बनाना है तो फिर 2015 में हुए विधानसभा के परिणाम के लिहाज से तय हो। विधानसभा चुनाव में बीजेपी 53 और जेडीयू ने 71सीटें जीती थी। उन्होंने कहा, राम विलास पासवान के एलजेपी के लोकसभा में छह सदस्य हैं, लेकिन बिहार में केवल दो विधायक हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाह की पार्टी आरएलएसपी की लोकसभा में तीन सीटें थीं लेकिन विधानसभा में केवल दो सदस्य हैं। क्या वे इस लिहाज से सीटों की संख्या के बंटवारे से संतुष्ट होंगे। सूत्रों ने कहा कि एक समग्र दृष्टिकोण और व्यावहारिक दृष्टिकोण अधिक समझ में आता है। बीजेपी और एनडीए को अपने सहयोगियों से परामर्श करने और समय-समय पर चिंताओं को दूर करने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में जेडीयू का प्रतिनिधित्व नहीं है। जबकि बिहार सरकार में बीजेपी का अच्छी तरह से प्रतिनिधित्व है। जेडीयू के मुताबिक बिहार में ऐसी स्थिति बनी रही तो फिर राज्य में गठबंधन की संभावनाओं को खत्म कर देगी। लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में सबसे बड़ी चुनौती है कि आखिर चार बड़ी पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा कैसे होगा। बीजेपी भी यह बात बखूबी समझ रही है कि सारा खेल सीटों को लेकर है। यही वजह है कि चुनाव को देखते हुए जदयू से लेकर रालोसपा भी तोल-भाव करने की स्थिति में आ गई है। अब बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि 40 सीटों वाले बिहार में सीटों का बंटवारा इस तरह होना चाहिए कि एनडीए गठबंधन न टूटे। इसके अलावा अब दिक्कत ये भी है कि बिहार में गठबंधन का नेता किसे माना जाए। अगर बिहार में एनडीए का नेता नीतीश कुमार को माना जाता है, तो यह रालोसपा के लिए नागवार गुजरेगा। भाजपा और जदयू में लगातार बढ़ रही खाई नीतीश कुमार की पार्टी और बीजेपी के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है, इसकी एक बानगी उस वक्त भी देखने को मिली जब बिहार में नीतीश सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को खारिज कर अपनी एक नई योजना ला दी। बहरहाल, बीजेपी की ओर से आयोजित डिनर पार्टी में नीतीश कुमार की ओर से कोई नाराजगी देखने को नहीं मिली और वह पार्टी में शामिल हुए। हालांकि, गत दिनों की डिनर पार्टी में किसी तरह का भाषण का कार्यक्रम नहीं रखा गया था। डिनर पार्टी में नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पासवान के साथ बैठे नजर आए, जिससे यह संकेत गया कि एनडीए में सब ठीक है। मगर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में न तो सीएम नीतीश नजर आए, न तो रामविलास पासवान और न ही उपेंद्र कुशवाहा। यही वजह है कि बिहार की सियासत में अभी भी कयासों का दौर जारी है और यह कहा जा रहा है कि बिहार एनडीए में अभी सब कुछ ठीक नहीं है। - विनोद बक्सरी
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^