21-May-2018 08:38 AM
1234828
आईपीएल के मौजूदा सीजन में ही महिला आईपीएल की भी भूमिका तैयार हो गई है। प्लेऑफ मुकाबलों से पहले ही महिला क्रिकटरों का जो प्रदर्शनी मुकाबला खेला जाएगा उसकी टीमों का ऐलान कर दिया गया है। भारत की स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर 22 मई को खेले जाने वाले महिला टी 20 चैलेंज मैच में टीमों की अगुवाई करेंगी पिछले साल इंग्लैंड में महिला क्रिकेट वल्र्ड कप में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद से ही देश में महिला क्रिकेट पर और अधिक फोकस करने की बात कही जा रही थी। मांग यह भी उठ रही है कि आईपीएल की तर्ज पर ही महिलाओं की टी 20 लीग भी शुरू होनी चाहिए। महिला आईपीएल कैसी होगी या यूं कहें कि उसका रिहर्सल करने के लिए बीसीसीआई ने इस लाइन पर एक प्रदर्शनी मुकाबला आयोजित करने का फैसला किया है। यह मुकाबला मौजूदा आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होने से पहले ही मुंबई में 22 मई को खेला जाएगा।
मुकबला पूरी तरह से आईपीएल की तर्ज पर ही खेला जाएगा। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में चार-चार विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगी। हर टीम में दस-दस भारतीय और पांच-पांच विदेशी खिलाड़ी होंगी। बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे विदेशी बोड्र्स के संपर्क में है और जल्द ही खिलाडिय़ों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। इस मुकाबले को आयोजित कराने का मकसद महिला क्रिकेटरों के साथ-साथ दर्शकों के मूड को भांपना भी है। यह मुकाबला महिलाओं की उस लीग की एक झलक होगा जो जल्द ही शुरू हो सकता है। जब से भारतीय महिला टीम ने वुमन्स वल्र्डकप में शानदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है तभी से बीसीसीआई और प्रशासकों की समिति भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस मुकाबले से बोर्ड महिला क्रिकेट को लेकर दर्शकों के मूड को परखेगा। अभी केवल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ही महिलाओं की क्रिकेट लीग ‘बिगबैश’ आयोजित करता है। वहीं इंग्लैंड में भी महिला टी20 लीग लोकप्रिय है।
पिछले साल वल्र्ड कप के फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बढ़ी लोकप्रियता के बाद बीसीसीआई ने एक प्रदर्शनी टी 20 मैच आयोजित करने का फैसला किया है। इस मैच से आने वाले वक्त में महिला आईपीएल के आयोजन की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल पहले की तरह जारी रहेगा और हमारी कोशिश महिला क्रिकेटरों को भी ऐसा मंच प्रदान करने की है। उन्होंने कहा, इसके लिए हमने कई क्रिकेट बोर्डों से चर्चा की और मैं उसके नतीजे से खुश हूं। न्यूजीलैंड की कप्तान सुजी बेट्स, महिला क्रिकेट में सबसे तेज अद्र्धशतक बनाने वाली सलामी बल्लेबाज सोफी डेविन, ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला एलिस पेरी, विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली, मेगन स्कट और बेथ मूनी ने इस मैच के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। और इंग्लैंड की ओर से डेनी वॉयेट और डेनियल हेजल इसमें भाग ले रहीं है। यह मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा इसका सीधा प्रसारण भारत और दुनिया भर में होगा।
-आशीष नेमा