दलबदलुओं का कुनबा
27-Apr-2018 06:21 AM 1234812
भारतीय जनता पार्टी दलितों के मुद्दे पर चौतरफा घिरी हुई है, दलित आरक्षण और सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के आदेश के बाद बीजेपी के खिलाफ माहौल गरम है लेकिन संभवत: बीजेपी इससे कोई सबक सीखने को तैयार नहीं है। दलितों के नाम पर बीजेपी की जो किरकिरी हो रही है, उसके लिये बीजेपी के वह दलबदलू नेता अधिक जिम्मेदार हैं जो 2014 के लोकसभा चुनाव से पूर्व अन्य दलों से बीजेपी में आये थे और जिसमें से कई ने मोदी लहर में लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव जीत कर अपनी सियासत भी खूब चमकाई थी, मगर जब इनको लगा कि सपा, बसपा गठबंधन के बाद सूबे का सियासी माहौल बदल रहा है और भाजपा को नुकसान हो सकता है तो यह बीजेपी को ही आंखें दिखाने लगे। ऐसे में उम्मीद यह की जा रही थी कि बीजेपी अब अतीत से सबक लेकर दलबदलुओं के लिये शरण स्थली नहीं बनना चाहेगी। सपा बसपा छोड़कर जो नेता बीजेपी में आये हैं उसमें पूर्व बसपा सांसद अशोक रावत, सपा के पूर्व सांसद जयप्रकाश रावत, डुमरियागंज के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी, पूर्व एमएलसी हीरा ठाकुर, कुशीनगर के तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बसपा प्रत्याशी विजय राय, उन्नाव में पूर्व बसपा प्रत्याशी पंकज त्रिपाठी सहित 28 नेता शामिल थे। बीजेपी ने पूर्व सांसद जयप्रकाश रावत, अशोक रावत तथा पूर्व एमएलसी हीरा ठाकुर जैसे नेताओं के जरिये दलित और पिछड़ा समीकरण मजबूत करने की पहल की है। इन नेताओं के बैकग्राउंड की बात की जाये तो 1991 और 1996 में दो बार हरदोई में भाजपा से सांसद रहे जयप्रकाश रावत 1998 में चुनाव हारने के बाद लोकतांत्रिक कांग्रेस से 1999 में चुनाव लड़े और फिर जीत गये थे। 2004 में जयप्रकाश सपा में शामिल हो गये और लखनऊ की मोहनलाल गंज सीट से लड़े और जीते लेकिन, 2009 में चुनाव हार गए। 2014 में वह फिर सपा से मिश्रिख क्षेत्र से चुनाव लड़े और हार गये। अशोक रावत 2004 और 2009 में मिश्रिख से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते, लेकिन 2014 में हार गये। खास बात यह कि मिश्रिख की भाजपा सांसद अंजू बाला 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी रहे जयप्रकाश और अशोक दोनों को भाजपा की सदस्यता दिलाने के मौके पर मौजूद रहीं थीं, जबकि दो बार एमएलसी रहे हीरा ठाकुर बसपा और सपा में सक्रिय रहने के बाद भाजपा में शामिल हुए। ठाकुर नाई समाज के प्रमुख नेताओं में हैं। दरअसल, बीजेपी आलाकमान को लगता है कि आरक्षण और एससी/एसटी एक्ट पर भाजपा के दलित सांसदों के विद्रोही तेवर से उत्तर प्रदेश की राजनीति में जो उबाल आया है वह अप्रत्याशित जरूर है लेकिन इससे इन अवसरवादी नेताओं के विद्रोह से बीजेपी को चुनाव में कोई नुकसान नहीं होगा, ज्यादातर विद्रोही दूसरे दलों से भाजपा में आये थे। गौरतलब है कि भाजपा ने वर्ष 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों के कुछ प्रभावी नेताओं को न केवल पार्टी में शामिल कराया बल्कि उन्हें टिकट भी दिया था। परिवर्तन की आंधी में ये संसद में पहुंच गए। पर, इनकी निजी आकांक्षाएं पूरी नहीं हुई। इसके अनेक उदाहरण हैं। चार वर्षों की चुप्पी के बाद ऐसे नेताओं ने जब अपने सुर बदले तो भाजपा को फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाले नेता और कार्यकर्ता अनायास ही कहने लगे कि यह तो होना ही था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखने वाले बिजनौर जिले के नगीना के भाजपा सांसद डॉ. यशवंत सिंह को ही लें। पहले रालोद और फिर बसपा से विधायक होने के बाद यशवंत 2014 से पहले भाजपा में शामिल हुए और सांसद बनने के चार वर्ष तक निष्ठावान रहे। अब अचानक विद्रोही सुर अपना लिए हैं। यह उनकी नई पारी का संकेत है। राबट्र्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार को भाजपा ने अनुसूचित जनजाति मोर्चे का प्रदेश अध्यक्ष तक बनाया लेकिन, सपा से भाजपा में शामिल हुए खरवार भी नया रास्ता तलाश रहे हैं। मायावती सरकार में मंत्री रहे इटावा के भाजपा सांसद अशोक दोहरे के खिलाफ तो वहां के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। दलितों के लिए आंदोलन और रैली करने वाली बहराइच की सांसद सावित्री बाई फुले एक दशक से ज्यादा समय से भाजपा में हैं लेकिन, वह भी बामसेफ और बसपा पृष्ठभूमि की हैं। ऐसे और भी कुछ दलित सांसद हैं जो विरोध का मन बना रहे हैं। बाहरियों के दबाव में भाजपा भाजपा के कार्यकर्ता दावा करते हैं कि पल भर के लिए माहौल भले बन जाए लेकिन, दलबदलुओं से जनाधार मजबूत नहीं हो सकता है। कार्यकर्ता उदाहरण देते हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले पिछड़ी जाति के एक प्रमुख नेता को भाजपा में शामिल कराया गया। टिकट का अवसर आया तो खुद के साथ परिवार और रिश्तेदारों के लिए टिकट मांगे। मंत्री बने और अब उनके रिश्तेदार दूसरे दलों में जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं का सवाल है कि जो व्यक्ति अपने रिश्तेदारों को भाजपा से जोड़ नहीं सकता वह पूरे समाज का ठेका क्या लेगा। बाहर से आये नेताओं की ऐसी अनगिनत कहानी लोगों की जुबान पर आ गई है। इलाहाबाद के भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्त भी अब विद्रोही दलित सांसदों की राह पर चलते हुए वैश्य समाज के हितों का मुद्दा उठाकर सरकार की घेरेबंदी कर रहे हैं। कभी भाजपा से इलाहाबाद के महापौर रहे श्यामाचरण बाद में सपा में शामिल होकर बांदा के सांसद हुए। 2014 से पहले वह भाजपा में दोबारा आये थे। बताते हैं कि पिछले निकाय चुनाव में पुत्र और पत्नी के लिए टिकट चाह रहे श्यामाचरण अपनी इच्छा पूरी न होने के बाद से ही खफा चल रहे हैं। -मधु आलोक निगम
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^