38000 में एक गीता!
16-Jan-2018 07:48 AM 1234848
हम सभी ने कभी न कभी भगवत गीता बाजार से जरूर खरीदी होगी और घर में रखी होगी। जरा याद कीजिए कि आपने ये कालजयी ग्रंथ कितनी कीमत में ली थी? खैर, आपने जितने में भी ली हो, अगर हम ये कहें कि एक भगवत गीता की कीमत 38000 रुपये है तो आप चौंक सकते हैं लेकिन ये सच है और इसे सच का दर्जा मिला है हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित करने वाले राज्य हरियाणा में। दरअसल जिस अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कर सरकार ने जमकर वाहवाही लूटी उसी महोत्सव में एक ऐसा भ्रष्टाचार भी हुआ जिससे सरकार की सारी मेहनत पर पानी फिर गया। एक आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है हरियाणा सरकार ने पिछले साल हुए अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान एक भगवत गीता पर 38000 रुपया खर्च किया है। हरियाणा के आरटीआई कार्यकर्ता राहुल सहरावत ने जब गीता महोत्सव के खर्चे को लेकर जवाब मांगा तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से दिए गए जवाब में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान हुए तमाम खर्च का ब्यौरा दिया गया है। इसमें बताया गया है कि भगवत गीता की दस प्रतियों के लिए सरकार की तरफ से 3,79,500 रूपये खर्च किए गए। यानि कि भगवत गीता की एक प्रति का दाम 37,950 रूपये यानि करीब 38,000 रूपये है। आरटीआई के तहत दी गई जानकारी के मुताबिक तन्वी स्टेशनर्स नाम के एक दुकान से इन 10 प्रतियों की खरीद की गई है। दिलचस्प बात ये है कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन डॉट कॉम पर भगवत गीता की प्रतियां 170 रुपये से लेकर 850 रुपये (डिलक्स एडिशन) में उपलब्ध है। ऐसे में ये बात किसी के गले नहीं उतरेगी कि आखिर हरियाणा सरकार ने भगवत गीता के लिए इतनी महंगी कीमत क्यों अदा की? यही नहीं इस आयोजन में किए गए खर्चे को लेकर प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार अब चौतरफा घिरती नजर आ रही है। 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक चले इस आयोजन में खट्टर सरकार ने 15 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। सबसे बड़ी बात यह है कि इस आयोजन में सरकार ने भाजपा के दो सांसदों को महोत्सव में परफार्म करने के लिए एक बड़ी रकम की पेमेंट की। सांसद हेमा मालिनी को सरकार ने 20 लाख रुपए और सांसद मनोज तिवारी को 10 लाख रुपए का भुगतान किया गया। अब प्रदेश में यह मामला उजागर होने के बाद राजनीति गरमा गई है। नेशनल लोक दल के नेता दुष्यंत चौटाला का कहना है कि, अगर हरियाणा सरकार इस मामले पर कोई जांच नहीं करेगी तो मैं कैग से इसकी शिकायत करूंगा।Ó आरटीआई में यह भी सामने आया है कि ब्रह्म सरोवर की मरम्मत में 1 करोड़ रुपए खर्च किए गए जबकि 2016 में मात्र 38 लाख रुपए में ही इसकी मरम्मत कर दी गई थी। आईएनएलडी ने बीजेपी पर यह कॉन्ट्रैक्ट करीबियों को देने का आरोप लगाया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि गीता महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम था। उन्होंने कहा, हम इस मामले में जांच का आदेश देंगे और अगर कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा।Ó द्यराजेश बोरकर
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^