07-Dec-2017 07:06 AM
1234815
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर बन रही फिल्म मणिकर्णिक की शूटिंग कर रही अभिनेत्री कंगना रनौत घायल हो गई। यह शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में चल रही थी। शूटिंग के दौरान कंगना के पैर में गम्भीर चोट लग गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां उनके पैर में प्लास्टर बांधा गया है। फिलहाल कंगना होटल लौट आई, लेकिन शूटिंग स्थगित कर दी गई है। शूटिंग जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में चल रही थी। यहां रात के वक्त शूटिंग चल रही थी और इस दौरान फाइटिंग सीन फिल्माते हुए कंगना गिर गईं थी। इससे पहले भी इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गई थी जिसमें उनके चेहरे पर 15 टांके भी लगे थे। इस फिल्म की कहानी जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है। बता दें कि के वी विजयेंद्र, फिल्म बाहुबली के निर्देशक राजामौली के पिता हैं और बाहुबली के दोनों भागों को उन्होंने ही लिखा है। फिल्म का निर्देशन कृष कर रहे हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।