तेंदुलकर को मिला जीत का तोहफा
30-May-2013 07:12 AM 1234785

मैच फिक्सिंग के घरे कोहरे के बीच मुंबई इंडियंस ने संन्यास की घोषणा करने वाले आईपीएल के जांबाज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को जीत का तोहफा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने उस मिथक को तोड़ दिया कि महत्वपूर्ण मैचों में वह अच्छा नहीं खेल पाती है। मुंबई दो बार फाइनल में पहुंचा और इस बार उसने जीत हासिल कर ली। हालांकि यह जीत भी बड़ी मुश्किल से मिल पाई यदि फाइनल मैच में पोलार्ड 32 गेंदों में 60 रन की बेहतरीन पारी नहीं खेल पाते तो शायद जीत उतनी आसान नहीं होती, लेकिन पोलार्ड की कोशिशों ने और अंतिम ओवरों में बने कुछ तेज  रनों ने मुंबई को 148 के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया। जिसे जीत में तब्दील किया उसके गेंदबाजों ने। महेन्द्र सिंह धोनी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज चेन्नई सुपरकिंग की तरफ से लंबी पारी नहीं कर सका। दो बार चैंपियन रहे चेन्नई के फाइनल में यह तीसरी हार है। चेन्नई का आत्मविश्वास आईपीएल फिक्सिंग के कारण डगमगा गया था। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सहित सभी खिलाड़ी किसी न किसी तरह फिक्सिंग का तनाव झेल रहे थे। जिसका असर उनके खेल पर भी दिखाई दिया। हालांकि फील्डिंग उन्होंने जोरदार की लेकिन फाइनल मुकाबले में जिस तरह की बैटिंग की जानी थी वह नहीं हो पाई। इस मैच में कई जगह ऐसा लगा कि चेन्नई का आत्मविश्वास अब पहले की तरह मजबूत नहीं है। बहरहाल मनोरंजन से भरपूर आईपीएल का समापन बड़ा दुखद रहा। फाइनल मैच में उतनी जान नहीं थी। दर्शकों में भी वह उत्साह नहीं था। पैवेलियन में बैठे प्रशासकों के चेहरे पर मायूसी  थी। आईपीएल में कुछ खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विश्लेषण किया जाए तो यह नतीजा निकलता है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इस आईपीएल में अपना सिक्का जमाने में कामयाब रहे। ब्रावो ने 32 विकेट लिए, जबकि प्ले ऑफ में पहुंचने से पहले ही बाहर हुए बेंगलोर के क्रिस गेल ने 733 रन बनाए। उन्होंने सर्वाधिक 51 छक्के भी लगाए जो कि एक रिकार्ड है। 14 कैच लेकर ब्रॉवो सबसे आगे रहे और पोलार्ड, स्मिथ, कूपर जैसे खिलाडिय़ों की कई लाजवाब पारियों ने क्रिकेट का रोमांच बनाए रखा। कुल मिलाकर यह आईपीएल सट्टेबाजी के बावजूद एक अभूतपूर्व श्रृंखला कही जा सकती है। माइकल हसी ने 733 रन बनाकर यह सिद्ध किया उनके बल्ले में भी जान है। भारत के लिए सुकून की बात यह है कि उसके कुछ खिलाड़ी बेहतरीन फार्म में आ गए हैं। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी लगातार अच्छा खेल रहे हैं। विरोट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, रवीन्द्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ी बेहतरीन फार्म में हैं। आगामी आईसीसी चैंपियनशिप के हिसाब से भारत की तैयारियां संतोषप्रद कही जा सकती हैं, लेकिन जिस तरह फिक्सिंग ने आतंक पैदा किया है वह चिंता का विषय है।
क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने इस स्पर्धा में अपनी टीम की चैंपियनशिप के बाद संयास की घोषणा कर दी है। वैसे आईपीएल-6 में सचिन का रिकार्ड उतना बेहतर नहीं रहा। कई मैचों में उन्हें बाहर बैठना पड़ा। इसी प्रकार बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले राहुल द्रविड़ भी आईपीएल से संयास की घोषणा कर चुके हैं वे चैंपियन ट्राफी के बाद आईपीएल को अलविदा कह देंगे। अगले सीजन में शायद रिकी पोंटिंग सहित कई खिलाड़ी देखने को न मिलें, क्योंकि बढ़ती उम्र और घटिया खेल के कारण उनका संयास लेना तय हो गया है। मुथैया मुरलीधरन भी इसी लाइन पर हैं। कुछ नए खिलाडिय़ों ने अपने आक्रामक खेल से राष्ट्रीय स्तर पर दस्तक दी है। शिखर धवन जैसे खिलाड़ी भारत के लिए आने वाले दिनों में एक पूंजी साबित हो सकते हैं।
चेन्नई सुपरकिंग के गेंदबाज मोहित शर्मा, राजस्थान रायल्स के विकेट कीपर संजू सैमसंग, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज करन शर्मा और किंग्स इलेवन  पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह गोनी उभरते हुए खिलाड़ी हैं। इन खिलाडिय़ों ने बेहतरीन क्रिकेट का मुजाहिरा किया है। आने वाले दिनों में भारत के लिए भी ये खिलाड़ी खेलने की ताकत रखते हैं। अपने छह साल के इतिहास में आईपीएल ने कई बेहतरीन सितारों को जन्म दिया है। रवीन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी आईपीएल की ही उपज हैं। इस बार भी यही उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन जिस तरह आईपीएल पर मैच फिक्सिंग की परछाई पड़ी उससे इसके अस्तित्व को ही खतरा पैदा हो गया। सहारा जैसे कई दिग्गज मैदान से हट गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग के मालिक गुरूनाथ मयप्पन पर फिक्सिंग में आरोप लगे हैं। इस टीम की मान्यता भी खतरे में है। यदि चेन्नई सुपर किंग आईपीएल से हटती है तो आईपीएल के लिए यह प्राणघातक साबित होगा। इस स्पर्धा को बचाना जरूरी है क्योंकि इसमें नए खिलाडिय़ों को अवसर मिलता है। यदि आईपीएल सालों साल चलाना है तो इसे स्वच्छ रखना ही  पड़ेगा।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^