मौत से बाल-बाल बचे शरमन जोशी
30-May-2013 07:04 AM 1234762

3 इडियट्सÓ फिल्म से पॉप्युलर हुए ऐक्टर शरमन जोशी और उनके साथ और कुछ ऐक्टर हाल ही में डायरेक्टर इंद्र कुमार की फिल्म की शूटिंग के दौरान मरने से बाल-बाल बचे हैं। दरअसल, हुआ यह कि ये सभी ऐक्टर एक सीन में शरमन जोशी के पीछे रेलवे ट्रैक पर भाग रहे थे। पूरी क्रू सीन शूट करने में इतनी बिजी थी कि किसी को भनक भी नहीं लगी कि उस ट्रैक पर ट्रेन आने वाली है। इतने में उन्हें लोगों के चिल्लाने की आवाज आई और डायरेक्टर इंद्र कुमार समेत क्रू के अन्य लोगों ने देखा कि ट्रेन शरमन जोशी और बाकी ऐक्टरों की तरफ तेजी से बढ़ रही है। सभी ने जरा-सी भी देर किए बिना चिल्लाना शुरु कर दिया और सभी ऐक्टरों को ट्रैक से हट जाने के लिए कहा। ट्रेन थोड़ी-सी दूर थी इसलिए ऐक्टर चिल्लाने की आवाज सुन पाए और समय रहते ट्रैक से हट गए।
एक बार पहले भी शूटिंग के दौरान ऐसा मामला सामने आ चुका है, जिसमें एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ गई थी। कैजाद गुस्ताद की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी एक असिस्टेंट डायरेक्टर उस वक्त बच नहीं पाई थीं, जब शूटिंग में बिजी रहने की वजह से वह ट्रेन आने पर समय रहते ट्रैक से हट नहीं पाईं।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^