30-May-2013 07:02 AM
1234783
हिंदी फिल्मों में तो दोस्ती की अनोखी दास्तानें खूब दिखाई जाती हैं, लेकिन इंडस्ट्री वालों की ही रियल लाइफ की दोस्ती लंबी दूरी नहीं तय कर पाती। अब करीना कपूर और प्रड्यूसर लवली सिंह को ही

देख लीजिए। ये दोनों कभी बहुत अच्छे दोस्त होते थे, लेकिन आज उनकी दोस्ती पहले जैसी नहीं है। यह वही लवली हैं, जिन्होंने शाहिद कपूर से ब्रेकअप होने के बाद करीना का सपोर्ट भी किया था। हालांकि, करीना इस बात को खुलकर नहीं कहती हैं। सूत्रों की मानें, तो अब इन दोनों के रिश्तों में काफी दूरियां आ गई हैं। इसमें कहीं करीना ने दोस्ती को लिमिटेड रखना चाहा, तो कहीं कुछ कॉमन फ्रेन्ड्स भी इन दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा करने की वजह बने। इस बारे में लवली ने बताया, मैं और करीना फिलहाल ज्यादा टच में नहीं हैं। हम दोनों ही अपने-अपने कामों में काफी बिजी हैं और अगर आप इससे ज्यादा जानना चाहते हैं, तो बता दूं कि करीना की शादी तक में मुझे इंवाइट नहीं किया गया था। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा। सुनने में आया है कि कपूर फैमिली भी इन दोनों की दोस्ती से खास खुश नहीं थी। सूत्रों की मानें, तो करीना की मां को भी लगता था कि लवली करीना की प्रफेशनल और पर्सनल लाइफ में ज्यादा इन्वॉल्व हो रहे हैं। ऐसे में, करीना ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी। इससे लवली अपसेट तो हुए, लेकिन वह करीना का इशारा समझ गए। हालांकि लवली करीना के साथ कोई फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन अब उनका यह सपना शायद ही पूरा हो पाए!