01-May-2013 09:10 AM
1234776
सलमान तो मेंटलÓ को तेजी से पूरा करना चाह रहे थे, लेकिन आर्टिस्ट्स की लड़ाई की वजह से इसकी शूटिंग बीच में ही रुक गई है। इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म मेंटलÓ की शूटिंग लवासा में

कर रहे हैं। अभी तक तो इस फिल्म के स्पीड में पूरे होने की खबर आ रही थी कि यह एक पंगे में फंस गई है। दरअसल, फिल्म में इन्वॉल्व मुंबई और हैदराबाद के ऐक्शन आर्टिस्ट्स के बीच झगड़ा होने से इसका काम रुक गया है। हैदराबाद के ऐक्शन आर्टिस्ट का कहना है कि प्रॉडक्शन टीम उनके साथ पक्षपात कर रही है। यह दिक्कत तब आई, जब फिल्म में ऐक्शन सीक्वेंस के लिए प्रॉडक्शन टीम ने 30 फाइटर्स हैदराबाद और चेन्नै से बुलाए। जब क्रूर उनके साथ शूटिंग करने लगा, तो साउथ से आए ऐक्शन आर्टिस्ट्स को यह महसूस होने लगा कि मुंबई के आर्टिस्ट के मुकाबले उनको कम अहमियत दी जा रही है। फिल्म में सात मुंबई के आर्टिस्ट्स हैं, तो साउथ से तीन आर्टिस्ट्स को रखा गया।
जब इसकी शिकायत सलमान और सोहेल से की गई, तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि फिल्म के शूट में ऐक्शन आर्टिस्ट को ऐसे ही रखा जाएगा। साउथ से आए ये आर्टिस्ट वहां की कई बड़ी फिल्मों के अलावा चिरंजीवी जैसे टॉप स्टार के साथ भी काम कर चुके हैं। ऐसे में वे भी अपनी बात से पीछे नहीं हटे। जब यहां उनकी बात पर गौर नहीं किया गया, तो उन्होंने इसकी शिकायत फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया साइन एंप्लॉयज को की। लेकिन यहां भी फेडरेशन ने उनको यही कहा कि उनकी बात में दम नहीं है और यह शिकायत फिजूल है। इसके बाद साउथ के ऐक्शन आर्टिस्ट्स ने मेंटलÓ की शूटिंग में हिस्सा लेने से ही इनकार कर दिया, जिससे फिल्म का काम बीच में ही रुक गया। अब देखते हैं कि मेंटलÓ को आगे किस तरह बढ़ाया जाता है!