नो फिल्टर नेहाÓ सीजन 2 में नेहा धूपिया ने परिणीति चोपड़ा का इंटरव्यू लिया है। इस बातचीत में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। परिणीति ने माना है कि वे सैफ पर मरती थीं और इस बात को वे करीना को भी बता चुकी हैं। परी ने बताया मैं चिप्स के वो पैकेट जमा किया करती थी, जिन पर सैफ अली खान की तस्वीरें हुआ करती थीं। अब भी मैं जब उनसे मिलती हूं या बेबो से मिलती हूं तो ये बात जरूर बताती हूं कि मैं सैफ पर फिदा थी। वो पैकेट आज भी मेरे पास हैं और कायदे से अलमारी में रखे हुए हैं। इसी तरह उन्होंने आयुष्मान खुराना को लेकर कहा है मैं जब पहली बार आयुष्मान खुराना से मिली तो मुझे उनसे काफी जलन हुई क्योंकि वो पहले ही गाना शुरू कर चुके थे। ऐसा नहीं है कि मुझे मौका नहीं मिल रहा था लेकिन ऐसा लगता था कि दूसरे क्यों गा रहे हैं। सिर्फ मुझे ही गाना चाहिए... ये मेरी सोच थी। मैंने संगीत सीखा है... मैंने पूरी जिंदगी गाया है। यही एक काम रहा है जो मुझे लगता है कि मैं पूरे अधिकार के साथ कर सकती हूं। परिणीति ने यह भी बताया कि वे मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए तीन साल तक काम कर चुकी हैं। ये बात अलग है कि वे कभी फुटबॉल की फैन नहीं रहीं।