मालविका राज की बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री एन्ट्री
31-Aug-2017 06:54 AM 1234933
करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गमÓ में जिस एक्ट्रेस ने बतौर बाल कलाकार काम किया था, वो अब इमरान हाशमी की हीरोइन बन गई है। आने वाली फिल्म कैप्टन नवाबÓ से मालविका राज की बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री एन्ट्री होने जा रही हैं। मालविका राज फिल्म कभी खुशी कभी गमÓ में करीना कपूर के बचपन के किरदार में नजर आई थीं। कैप्टन नवाबÓ में इमरान एक आर्मी अफसर का रोल कर रहे हैं। यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित होगी। इस फिल्म के लिए मेकर्स एक फ्रेश चेहरे की तलाश में थे। उन्हें एक ऐसी नायिका चाहिए थी जिसका स्क्रीन प्रेजेंस काफी आकर्षक हो। मालविका के ऑडिशन के बाद निर्देशक टोनी डिसुजा को अहसास हुआ कि यही उनकी फिल्म की नायिका हो सकती है। टोनी डिसुजा कहते हैं, हम कुछ नया करने जा रहे थे। ऐसे में कहानी की नायिका के किरदार का सही चयन होना जरूरी था। मालविका को इस किरदार में चुनकर हमें अच्छा लग रहा हैं। कुछ ऑडिशन्स राउंड से मालविका को गुजरना पड़ा और फिर जाकर उनके अच्छे परफॉर्मन्स की वजह से चुना गया। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े परिवार का हिस्सा होने और बतौर बाल कलाकार काम करने की वजह से मालविका को अभिनय की अच्छी समझ हैं। इमरान हाशमी फिल्म्स और ओडबॉल मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म च्कैप्टन नवाब टोनी डिसूजाज् द्वारा निर्देशित है। यह अगले साल रिलीज होगी।
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^