16-Sep-2017 09:56 AM
1234824
श्रद्धा कपूर को अलग अंदाज में देखने के लिए तैयार हो जाइए। शूटआउट एट लोखंडवाला बनाने वाले अपूर्व
लाखिया ने श्रद्धा को हसीना पारकरÓ बना दिया है। पहले श्रद्धा कपूर की इस फिल्म का नाम हसीना - द क्वीन ऑफ मुंबईÓ था, अब इसे हसीना पारकरÓ कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है, जो पुरानी कई अंडरवल्र्ड फिल्मों की याद दिलाता है और इसे काफी पसंद भी किया गया। फरवरी में फिल्म का पहला पोस्टर भी फैन्स के साथ शेयर किया गया था, फिर एक टीजर आया। आपको बता दें कि यह फिल्म अंडरवल्र्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर केंद्रित हैं।
फिल्म में दाउद इब्राहिम का किरदार सिद्धांत कपूर निभा रहे हैं जो कि रियल लाइफ में भी श्रद्धा के भाई है। फिल्म में हसीना पारकर और दाउद के रिश्ते की बात की गई है। दोनों भाई-बहन का रिश्ता बहुत मजबूत माना जाता था। अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 14 जुलाई 2017 तय की गई थी। इसके बाद इसे 18 अगस्त के लिए तय किया गया है। हाल ही में यह खबर आई थीं कि शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर बेहद इमोशनल हो गए थे। यह सबकुछ देखकर सेट पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए थे। इस कारण शूटिंग को भी आधे घंटे के लिए रोकना पड़ा था। यह दर्शाता है कि फिल्म में इस बार फैन्स के लिए कुछ खास होने वाला है।