31-Aug-2017 06:50 AM
1234802
जैकलिन फर्नांडिज और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ब्रदर्सÓ के बाद ए जेंटलमैनÓ में दूसरी बार साथ आ रहे हैं। ये बात अलग है कि इस फिल्म में वे पहली बार एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
सिद्धार्थ बताते हैं कि उनकी और जैकलिन की काफी अच्छी ट्यूनिंग हो गई है और दोनों एक दूसरे के साथ काफी एन्जॉय करते हैं। सिद्धार्थ, जैकलिन के बारे में राज यह खोलते हैं कि जैकलिन की जान एक ऐसी चीज में बसी है, जिसके बारे में अनुमान भी नहीं लगा सकते। सिद्धार्थ ने बताया है कि जैकलिन को सोशल मीडिया का ऐसा चस्का लगा हुआ है कि अगर उसकी जिंदगी से सोशल मीडिया को अलग कर दिया जाए, तो वो जी ही नहीं पाएंगी। वे इस कदर सोशल मीडिया से जुड़ी हुई हैं कि वह हर वक्त कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। यहां तक कि जब वह खाती भी हैं तो खाने से पहले खबर सोशल साइट्स पर पहुंच जाती है। सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि उन्हें जो लोग पसंद आते हैं, वह उनके साथ भी तुरंत तस्वीरें ले लेती हैं। काम के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ कहते हैं कि जैकलिन काफी मेहनती हैं, खासतौर से बात अगर डांस की आती है तो वो कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।