खबर है कि इशिता दत्ता जल्द ही वत्सल सेठ के साथ नए टीवी शो रिश्तों का सौदागर बाजीगर में रोमांस करती दिखेंगी। इससे पहले इशिता एक घर बनाउंगा में नजर आई थीं। इसके बाद अजय देगवन के साथ दृश्यम में उनकी बेटी का किरदार निभाती दिखी थीं। टीवी पर लौटने की बात पर इशिता ने कहा जब आप टीवी काम कर रहे होते हैं तो आपको कुछ और करने का समय ही नहीं मिलता है। एक घर बनाउंगा के बाद मैंने साउथ में कुछ प्रोजेक्ट किए। दृश्यम भी इसी का हिस्सा थी। इसके बाद एक वेबसीरीज भी की। जल्द ही यह ऑनएअर होगी। इन तमाम प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद मुझे यह शो मिला जिसकी कहानी में ट्विस्ट है तो मैंने इसके लिए हां भर दी। इशिता ने बताया मैंने इस शो में लखनऊ की लड़की का किरदार निभाया है। इस शो के लिए मुझे सबसे आखिरी में चुना गया है। कुछ दिन पहले ही कास्ट लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी हैं। दृश्यम को लेकर भी मुझे सबसे आखिरी में चुना गया था। मुझे लगता है कि सबसे आखिरी में होने वाला चुनाव मेरे लिए लकी साबित हो रहा है। आपको बता दें कि इशिता बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बड़ी बहन हैं।