19-Jul-2017 08:51 AM
1235057
अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए सरकार ने आईपीएस अफसरों के थोकबंद तबादले किए हैं। तथाकथित तौर पर सत्ता, संघ और संगठन तीनों के फीडबैक के आधार पर हुए इस बड़े फेरबदल में 6 आईजी, 24 डीआईजी और 22 एसपी सहित 71 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर कर दिए गए। तबादले का स्वरूप देखकर कहा जा रहा है कि सरकार ने चुन-चुन कर रेवडिय़ा बांटी है। यानी तबादले में अफसरों की योग्यता, अनुभव, वरीयता आदि को दरकिनार कर मनमर्जी की पोस्टिंग दी गई है। इस कारण जहां ईमानदार और योग्य अफसरों को छोटी जगहों पर स्थानांतरित किया गया है वहीं राजनीतिक रसूख वाले अफसरों को उनकी पसंद की जगह दी गई है। इस बड़े फेरबदल को मिशन 2018 की तैयारियों के मद्देनजर भी देखा जा रहा है।
लेकिन जिस तरह अफसरों की जमावट की गई है वह आश्चर्यजनक है। भोपाल डीआईजी रमन सिंह सिकरवार को उज्जैन भेजा गया है, लेकिन उन्हें एसएसपी नहीं बनाया गया है। वैसे सिकरवार को उनकी पसंद की जगह उज्जैन मिल गया है, लेकिन उन्हें एसएसपी न बनाकर उनकी ईमानदारी और योग्यता को दरकिनार किया गया है। उनकी जगह ग्वालियर डीआईजी संतोष सिंह को लाया गया है। राजधानी का डीआईजी होना अपने आप में बड़ी बात है। संतोष सिंह की यह पदस्थापना उनकी राजनीतिक पहुंच के कारण मिली है। दरअसल सिंह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी के भाई के दामाद हैं। उनकी यही योग्यता उन्हें भोपाल लेकर आई है। इससे पहले जबलपुर से ग्वालियर और इंदौर में उन्हें पदस्थापना मिली थी। वहीं मुख्यमंत्री के रिश्तेदार होशंगाबाद एसपी आशुतोष प्रताप सिंह को कमांडेंट 7वीं बटालियन भोपाल लाया गया है। हेमंत चौहान को एसपी भोपाल उत्तर बनाया गया है। वे अभी एआईजी ईओडब्ल्यू थे। लेकिन विसंगति यह देखिए की उन्हीं के बैचमेट धर्मवीर यादव उनके क्षेत्र में ही एडिशनल एसपी हैं। ऐसे में वे हेमंत चौहान को रिपोर्टिंग कैसे करेंगे? वहीं अपनी बेहतर कार्यप्रणाली और ईमानदार छवि वाले भोपाल उत्तर के एसपी अरविंद सक्सेना को होशंगाबाद का एसपी बनाया गया है। हद तो यह है कि सक्सेना से तीन बैच जूनियर रहे शशिकांत शुक्ला को जबलपुर जैसे बड़े और महत्वपूर्ण जिले की कमान सौंपी गई है। शुक्ला को हमेशा अपनी पसंद की पदस्थापना मिलती रही है। इससे पहले वे रायसेन, देवास और कटनी के एसपी रह चुके हैं। वहीं मोनिका शुक्ला को भी उनकी पसंद के मुताबिक क्रमश: नरसिंहपुर में पोस्टिंग मिल गई है। उज्जैन में सावन मास की व्यवस्था के बीच हटे एसपी मनोहर सिंह वर्मा के स्थान पर सागर एसपी सचिन अतुलकर को भेजा है। सीएम की पसंद के आधार विनीत कपूर को विदिशा एसपी और गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के दखल पर विवेक अग्रवाल को दमोह एसपी बनाया गया है। तबादलों के बारे में चर्चा है कि मंदसौर गोलीकांड के अलावा संगठन और विधायकों की शिकायतों के आधार पर कई पुलिस अधिकारियों को बदला गया है। सबसे बड़ा बदलाव रीवा रेंज में देखा गया। यहां आईजी आशुतोष राय, डीआईजी आरपी सिंह और एसपी संजय कुमार को हटाया गया है। भाजपा विधायक नीलम मिश्रा ने पुलिस अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोला था। उनका आरोप था कि जिले की बंद खदानों से पुलिस के संरक्षण में अवैध खनन चल रहा था।
जबलपुर में भाजपा विधायक अंचल सोनकर के आरोपों के बाद जबलपुर एसपी महेंद्र सिंह सिकरवार को जाना पड़ा। उन्हें डीआईजी बनाकर पीएचक्यू बुला लिया गया है। हरदा में पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे को जिलाबदर करवाने वाले हरदा एसपी आदित्य प्रताप सिंह को हटा दिया गया है। प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह के मामले में भी एसपी से संघ और संगठन नाराज चल रहा था। श्योपुर में सांप्रदायिक तनाव फैलने से भी संघ नाराज चल रहा था इसलिए एसपी साकेत प्रसाद पांडे को हटाया गया। पांडे को वापस एआईजी पीएचक्यू बना दिया गया है। टीकमगढ़ जिले में सीएसपी-टीआई के बीच हुए गोलीकांड के बाद निमिष अग्रवाल को एसपी पद से हटना पड़ा। उन्हें लूप लाइन में डाल दिया गया है। इधर रिश्वतकांड की जांच में घिरे आईपीएस गौरव राजपूत को इंदौर महिला अपराध का प्रभार मिला है। ये तबादले चुनावी माने जा रहे हैं, लेकिन यह भी देखा जा रहा है कि जिसकी राजनीतिक पकड़ अच्छी है उसे उसकी पसंद की जगह मिली है। भले ही वह योग्य हो या न हो।
लिस्ट से कहीं खुशी
कहीं गम
लंबे समय से अटकी आईपीएस अफसरों की स्थानान्तरण लिस्ट के जारी होने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है। महाकौशल के सारे जिलों के एसपी स्थानान्तरण से प्रभावित हुए है। तबादले के तारतम्य में आईजी होमगार्ड आईपी कुलश्रेष्ट को आईजी शहडोल एवं जबलपुर आईजी डीश्रीनिवास राव की पदस्थापना एडीजी मुख्यालय भोपाल की गई है। राव के स्थान पर 95 बैच के आईपीएस आईजी जयदीप प्रसाद आईजी का कार्यभार संभालेंगे। वहीं रेल एसपी सविता सुहाने को सेनानी 29वीं वाहिनी विसबल दतिया एवं उनके स्थान पर पूर्व जोन इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का तबादला किया गया है। दमोह में तिलक सिंह की जगह विवेक अग्रवाल को नया एसपी बनाया गया है। कटनी में शशिकांत शुक्ला की जगह अतुल सिंह को नया एसपी नियुक्त किया गया है। मंडला में सेनानी 35 वीं वाहिनी विसबल में सेवायें दे रहे तरूण नायक को सिवनी एसपी बनाया गया है। नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव को सेनानी 35वीं वाहिनी विसबल मुरैना एवं उनकी जगह मोनिका शुक्ला एसपी शाजापुर को पदस्थ किया गया है। सेनानी 8वी वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा प्रीतम सिंह उईके को प्रभारी उमानि महिला अपराध जबलपुर पदस्थ किया गया है। इस तबादले के बाद अधिकांश अधिकारियों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उनका तबादला क्यों किया गया।
-कुमार राजेंद्र