आईपीएस मीट में दिखा पुलिसिंग का नया रंग
17-Apr-2017 06:35 AM 1234799
खाकी वर्दी देखकर अक्सर हम यह सोचते हैं कि इस व्यक्ति में इमोशंस नहीं होंगे, लेकिन राजधानी भोपाल में आयोजित आईपीएस सर्विस मीट में हमारी यह सोच गलत साबित हुई। खाकी वर्दी में इमोशंस छुपाकर रखने वाले पुलिस अफसरों ने ऐसी प्रस्तुतियां दी जिसे देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हुआ। आईपीएस सर्विस मीट के दौरान पुलिस ऑफिसर्स मैस में हुई इस मीट में पुलिस अधिकारियों ने पार्टनर और फैमिली के साथ रॉकिंग डांस, सिंगिंग और एक्टिंग का परफॉर्मेंस कर खूब तारीफ लूटी। दो दिनी इस मीट का उद्घाटन विधानसभा में हुआ। जहां विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने मीट का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्य और निष्पक्ष पुलिसिंग की बात कही। वहीं आंतरिक सुरक्षा के बढ़ते खतरे के साथ ही सायबर चुनौती के नये आयाम विषयों पर व्याख्यान भी हुआ। आंतरिक सुरक्षा के बढ़ते खतरे विषय पर व्याख्यान अजय साहनी ने दिया। वहीं सायबर चुनौती के नए आयाम विषय पर व्याख्यान नंदकुमार सरवटे ने दिया। इस अवसर पर पांच जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने नवाचार प्रस्तुत किए। उज्जैन एसपी मनोहर सिंह वर्मा ने अपने जिले में चलाई वृद्ध मित्र योजना का प्रजेंटेशन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि जिन वृद्धजनों के बच्चे बाहर रहते हैं या किसी अन्य कारण से जो वृद्धजन अकेले रहते हैं। उनकी जानकारी जुटाई गई। इसके बाद संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी से लेकर आरक्षक तक को एक-एक वृद्ध की जिम्मेदारी दी गई। इसमें पुलिस जवान और अफसर माह में कई बार इनसे मिलते हैं और उनकी परेशान दूर करने का प्रयास करते हैं। इस योजना में पुलिस वृद्धजनों की मित्र बनकर उज्जैन में उभरी है। इसके बाद डिंडौरी एसपी सिमाला प्रसाद ने ब्लू गैंग का प्रजेंटेशन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध और कच्ची शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए यह गैंग बनी। इस गैंग में महिलाएं लगातार शामिल हो रही है। वे अवैध शराब बेचने वाले और कच्ची शराब बनाने वालों की खबर पुलिस को देती है। इसके चलते हजारों लीटर शराब क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी है। इन दो जिलों के एसपी के अलावा राजगढ़, हरदा और होशगांबाद के पुलिस अधीक्षकों ने भी अपने नवाचार का प्रजेंटेशन दिया। कानून व्यवस्था और बेहतर पुलिससिंग के बाद शाम को आईपीएस अफसरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा, प्रोफेसर के रूप में स्टूडेंट्स के और एसपी के रूप में लोगों के चहते रहे उज्जैन एसपी मनोहर वर्मा और उज्जैन आईजी मधुकुमार बाबू ने स्टेज पर खूब रंग बिखेरे। पुलिस फोर्स को अपनी उंगली के इशारे पर मूव करने वाले तीनों आला अधिकारियों के परफॉर्मेंस की डायरेक्टर, कोरियोग्राफर, मोटीवेटर और पार्टनर उनकी पत्नियां ही थी। डीआईजी मिश्रा ने पत्नी मीनाक्षी के साथ पुराने जमाने के सदाबहार गाने, हम तो तेरे आशिक है सदियों पुराने पर डांस किया। उज्जैन एसपी मनोहर सिंह वर्मा की छवि गंभीर अधिकारी की है। उन्होंने मंच पर बिंदास डांस किया। उन्हें मस्ती भरा डांस करते देख वहां बैठे अधिकारियों को कुछ पल यकीन ही नहीं हुआ। उज्जैन रेंज के आईजी मधु कुमार बाबू ने इस मीट में परफॉर्मेंस के लिए ना सिर्फ अपनी रेंज के अफसरों को तैयार किया बल्कि खुद भी रंग जमा दिया। चश्मेबद्दूर, बनके तितली दिल उड़ा कहीं दूर, इस गाने पर आईजी मधुबाबू और उनकी पत्नी ने डांस किया। इसी तरह अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी गायन, नृत्य आदि क्षमता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही नर्मदा सेवा यात्रा की झलक देखने को मिली। इसके लिए एसोसिएशन द्वारा नर्मदा नदी के उदगम स्थल अमरकंटक से प्रदेश के अंतिम छोर तक की नर्मदा किनारे की कल्चरल गतिविधियों पर एक नाटिका का मंचन किया गया। इस नाटिका में आईपीएस अधिकारी और उनके पति या पत्नी ने अभिनय किया। इसके लिए तीस अधिकारियों और उनके परिजनों की टीम बनाई गई थी। इस टीम को डीजीपी आरके शुक्ला की पत्नी नीलम शुक्ला तथा एडीजी महिला सेल अरुणा मोहन राव ने लीड किया। इसमें आईजी सीआईडी डी. श्रीनिवास वर्मा, आईजी प्लानिंग डीसी सागर, प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, एसएसपी रेडियो चंद्रशेखर सोलंकी और आईजी इंटेलीजेंस मकरंद देउस्कर की पत्नी भी शामिल हुई। आईपीएस मीट के समापन से पहले बेहतर काम करने वाले नान आईपीएस अफसरों को भी पुरस्कार दिए गए। सिंहस्थ महाकुंभ में मानवता का परिचय देते हुए ड्यूटी निभाने के लिए श्याम सुंदर को 25 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया, तो इंदौर के मून वॉकिंग कॉप रंजीत सिंह को भी उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस खुद बताएगी आपकी शिकायत पर कितना हुआ काम पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सबसे बड़ी चुनौती होती है यह जानना कि उस पर क्या कार्रवाई हुई। पुलिस अधिकारियों से अपनी शिकायत का स्टेट्स पूछने की हिम्मत कुछ ही लोग कर पाते हैं लेकिन आने वाले दिनों में पुलिस खुद ही आपकी शिकायत का अपडेट आपको बताएगी। हरदा में इसकी शुरूआत भी हो चुकी है एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने नवाचार के तहत कम्प्लेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम शुरू किया है। आईपीएस मीट के दौरान विधानसभा में नवाचारों के तहत एसपी हरदा ने डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के सामने इस सिस्टम की जानकारी दी। अब डीजीपी ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने के मकसद से विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। जानकार बताते हैं कि इसके लिए सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) की मदद भी पुलिस लेगी। सीसीटीएनएस के तहत पुलिसकर्मियों को उनके थानों में दर्ज अपराध में क्या-क्या प्रोग्रेस हुई है, जानकारी देना अनिवार्य किया गया है। पुलिस की योजना उस अपडेट को आम लोगों तक पहुंचाने की है। अभी हरदा जिले में जो काम चल रहा है, उसके तहत एफआईआर दर्ज करने के तीन दिन के भीतर जांच अधिकारी अपना काम शुरू करता है। सबसे पहले वह फरियादी को फोन कर या लिखित व मौखिक रूप से केस के स्टेट्स की जानकारी देता है। हर 15 दिन में केस के बारे अपडेट जानकारी देने व एक पर्सनल डायरी में केस से जुड़ी सारी जानकारी रखने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं। वहीं, फरियादी को जितनी बार भी केस से जुड़ी जानकारी दी, इसका डाटा भी केस डायरी और टीआई के पास रिकॉर्ड में रखा जाता है। गोली चलाने वाले हाथों में कमाल कड़क मिजाज वाले पुलिस अधिकारियों के बदले रूप को देखकर मुख्यमंत्री भी आश्चर्यचकित हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस का ऐसा स्वरूप देखने को नहीं मिलता, जैसा आज देखने को मिला है। गोली चलाने वाले हाथ ये कमाल भी कर सकते है विश्वास नहीं होता। उन्होंने नर्मदा के उद्गम से लेकर उसके सागर में मिलने तक की यात्रा की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रस्तुति काफी मनमोहक और आकर्षित करने वाली थी। पुलिस अधिकारियों और उनके परिवार ने ऐसी प्रस्तुति दी की मानों पारंगत कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है। इस अवसर पर टीम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया।  पहला स्थान भोपाल जोन, दूसरा इंदौर जोन और तीसरा पुरस्कार जबलपुर जोन को मिला। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पुलिस ऐसे ही बेहतर ढंग से जनता के हित में काम करेगी यह मुझे पूरा विश्वास है। -भोपाल से अरविंद नारद
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^