01-Apr-2017 09:47 AM
1234851
फिम इंडस्ट्री में कथित भाई भतीजावाद पर बोलने वाली और इस मुद्दे पर फिल्मकार करण जौहर से टकराने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत पर टिप्पणी करते हुए अभिनेता मनोज बाजपेई कहते हैं, कंगना रनौत बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं। उनके अभिनय और व्यक्तित्व का मैं कायल हूँ। वो किसी भी प्रोजेक्ट के लिए बेशकीमती हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और पक्षपातÓ से उन्हें कोई फर्कं नहीं पड़ता। उनका करियर कभी भी इस पर निर्भर नहीं था। शिवम नायर निर्देशित नाम शबानाÓ में तापसी पन्नू के साथ मनोज बाजपेई अहम किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी। अलीगढ़Ó, राजनीतिÓ, गैंग्स ऑफ वासेपुरÓ, स्पेशल 26Ó जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले मनोज बाजपेई ने अपने 23 साल के करियर में ऐसी भी फिल्में की जिन्हें वो अच्छा नहीं मानते।
मनोज बाजपेई ने कहा, मैंने बुछ बुरी फिल्में पैसों के लिए की पर अपने उन फैसलों पर मुझे खेद नहीं है। वो कहते हैं, मुझे बुरा लग रहा था जब मैं ऐसी कुछ फिल्में कर रहा था पर मेरे सर पर बैंक का लोन था। मैंने बचपन में अपने पिताजी को बैंक वालों से छुपते हुए देखा है। उन्होंने खेती के लिए लोन पर ट्रैक्टर लिया था जिसे वो चुका नहीं पा रहे थे। मनोज बाजपेई की नाम शबानाÓ 31 मार्च को रिलीज हो रही है फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक गुजार चुके मनोज बाजपेई को बॉक्स ऑफिस पर असफल फिल्मों का खौफ नहीं है। वो कहते हैं, मैंने अपने करियर में असफलता ज्यादा देखी है और एक समय मैं चार साल बिना किसी काम के घर पर बैठा रहा। उस बुरे वक्त के बाद प्रकाश झा की फिल्म राजनीतिÓ आई और मुझे काम मिलने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। मनोज बाजपेई के लिए तीन दिन के बॉक्स ऑफिस से ज्यादा फिल्म का लंबे समय तक याद रहना मायने रखता है इसलिए उनका रुझान कहानी प्रधान फिल्मों की तरफ है।