18-Mar-2017 10:53 AM
1234829
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में ऑस्कर 2017 में अपनी आकर्षक मौजूदगी दर्ज कराई। बीते साल भी पीसी ने इस समारोह में शिरकत की थी। हिंदी फिल्म जगत से हॉलीवुड गलियारों तक में बॉजीराव मस्तानी एक्ट्रेस की चर्चा है। मगर इस बार मामला बिगड़ गया है। प्रियंका को ऑस्कर 2017 में पहनी गई ड्रेस को लेकर आलोचनाओं का शिकार करना पड़ रहा है। पीसी ने डिजाइनर लेबल रेल्फ और रुसो का गाउन पहना था। किसी ने इसे काजू कतली कहा तो किसी ने इसे गुलदस्ता कहा। विदेशी मीडिया में भी इस ड्रेस की खूब आलोचना हुई। बावजूद इसके प्रियंका का जवाब अपेक्षा से कहीं अलग नजर आया।
प्रियंका चोपड़ा ने एक न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में फैशन को लेकर कहा था, मैं पहले इस बारे में सोचा करती थी। मगर अब मैं केवल वो पहनती हूं जो मुझे अच्छा लगता है। मैं जिस ड्रेस में सहज महसूस करती हूं। यदि किसी को यह पसंद नहीं आती है तो वो इसे नापसंद करें। पीसी का कहना था, हर व्यक्ति अपने विचार सभी के बीच रख सकता है।