17-Apr-2017 06:26 AM
1234818
आजकल तो लड़कियां गालियां देती हैं। दिल्ली-मुंबई में भी लड़कियां बिंदास ढंग से गालियां देती हैं। मैंने खुद उन्हें सुना है। यह कहना है फिल्म मिर्जा जूलिएटÓ की एक्ट्रेस पिया बाजपेई का। वो कहती हैं कि जहां तक सवाल फिल्म में मेरे किरदार के द्वारा गाली देने का है तो उसमें एक मासूमियत है। इसमें कोई
भद्दी गालियां नहीं है। मेरी गाली तो वैसे भी हल्के-फुल्के अंदाज में खत्म हो जाती है।
पिया कहती हैं, फिल्म में मेरे रोल की सबसे खास बात यही है कि सबकुछ होने के बाद भी उसकी मासूमियत अंत तक जिंदा रहती है। यह बात हर इंसान के लिए महत्वपूर्ण है। यही कुछ बात है जो उसे दूसरों से अलग बनाती है। पिया ने बताया, इस फिल्म की कहानी एक छोटे से शहर की लड़की की भावनाओं की कहानी है। इसमें प्यार, गुस्सा, झगड़ा सबकुछ है। आज भी वहां बहुत सी चीजें हैं जो बड़े शहरों के मुकाबले अलग ढंग से देखी जाती हैं।
पिया ने कहा, मैं बस चाहती हूं कि मेरी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करे। मुझे आगे भी फिल्में मिलती रहें। मेरी कोई खास रोल या फिल्म की इच्छा नहीं है। आपको बता दें कि पिया ने पिछली बार फिल्म लाल रंग में एक्टर रणदीप हुडा के साथ काम किया था। इस अनुभव पर पिया ने कहा, रणदीप हुडा तो एक्टिंग की दुनिया के इंस्टीट्यूशन हैं। वो जब शॉट देते थे तो मैं केवल उन्हें देखा करती थीं।