पाकिस्तान की जानीमानी एक्ट्रेस सबा कमर जल्द ही इरफान खान की आगामी फिल्म हिन्दी मीडियमÓ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। अपनी अदाकारी के लिए वह सुर्खियों में आए उससे पहले अपने मुंहफट अंदाज के लिए चर्चा में आ गई है। उन्होंने सलमान खान को एक टॉक शो के दौरान छिछोराÓ कह दिया। इतना ही नहीं अन्य बॉलीवुड सितारों के लिए भी अजीब बातें की। लगता है अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही उन्होंने सितारों से पंगा लेना शुरू कर दिया है। एक टॉक शो के दौरान सबा को शो की होस्ट ने बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स की फोटो दिखाकर उनके साथ काम करने के ऑफर ठुकराने और उसका कारण बताने को कहा। जब एंकर ने उन्हें बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की फोटो दिखाई तो उन्हें कहा कि सल्लू भाई से बहुत डर लगता है। वो तो छिछोरे हैं। न तो उनका अपना कोई स्टाइल है और न ही उसे डांस करना आता है। सबा ने अन्य एक्टर्स के बारे में बहुत कुछ कहा। रितिक रोशन के बारे में कहा कि वह उनके टाइप के नहीं हैं। दो बच्चों के बाप हैं। इमरान खान की फोटो को देखकर कहा कि उन्हें मुंह का कैंसर नहीं करवाना। रितेश देशमुख को तो सबा ने बी ग्रेड का हीरो बता दिया। सबा कमर के ऐसे कमेंट्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वैसे साल भर पुराना है लेकिन उनके बॉलीवुड डेब्यू के पहले ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।