16-Feb-2017 07:24 AM
1234851
बाताया जाता है कि श्योपुर पालपुर कूनो सेंक्चुरी में गुजरात से एशियाई सिंहों को लाने के लिए 24 गांव खाली कराकर 1543 परिवारों को दूसरी जगह विस्थापित किया गया है। इन परिवारों को पानी, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए करोड़ों रुपए का बजट वन विभाग को मुहैया कराया गया था। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने उक्त बजट से आदिवासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की बजाए खुर्द-बुर्द कर दिया है।
लोकायुक्त को की गई शिकायत में 13 बिंदुओं के आधार पर कूनो के डीएफओ बृजेन्द्र श्रीवास्तव पर 5.30 करोड़ का घोटाला करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के अनुसार कुओं की खुदाई के नाम पर 3 करोड़ का भुगतान किया गया है वहीं 80 लाख रुपए मजदूरों के भुगतान में खर्च किए गए हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार हकीकत यह है कि अधिकांश काम हुए ही नहीं हैं। आलम यह है कि अधूरे कुएं, अधूरी सड़क का निर्माण करवाकर राशि हड़प ली गई है। यही नहीं विकास निधि के 30 लाख रुपए सीधे अधीनस्थ रेजरों के खातों में भेजकर फर्जीवाड़ा किया गया है। जब इस फर्जीवाड़े की शिकायत लोकायुक्त में की गई और इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने आनन-फानन में अधूरे कुओं का निर्माण शुरू करा दिया है। पिछले साल यह कुएं खुदवाए गए थे। उनके द्वारा पालपुर और अगरा में मशीन लगाकर 7 कुएं खोदे जा रहे हैं। इस बात का खुलासा होने पर कूनो वन मंडल के अधिकारी अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए गलती सुधारने में लगे हैं। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कुओं को गहरा कराया जा रहा है तथा उनके चबूतरे बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग अपनी गलती पर हर संभव पर्दा डालने में जुटा हुआ है। लेकिन इस पूरे फर्जीवाड़े की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफ लोकायुक्त को भेज दिए गए हैं।
लोकायुक्त में की गई शिकायत में बताया गया है कि 22 जून को 80 लाख रूपए का बजट विजयपुर उपमंडल की चार रेंज सिरोनी दक्षिण, सिरोनी उत्तर, अगरा पूर्व और अगरा पश्चिम को लिखित में आदेशित किया। बाउचरों को पुरानी डेटों में बनाकर 80 लाख रुपए 30 जून से पहले ही कोषालय में भिजवाकर फर्जी मजदूरों के खातों में कूटरचना कर डलवा दिए। फर्जी मजदूरों की जो सूची बाउचरों में लगाई गई थी उन मजदूरों ने कभी जंगल में काम किया ही नहीं है। शिकायत में आरोप है कि अधिकारियों ने पावर्ती मंदिर से तीन किलोमीटर मुरम मिट्टी की सड़क कागजों में बना दी। और फर्जी तरीके से लाखों रुपए निकाल लिए।
श्योपुर निरीक्षण करने
जाएगी लोकायुक्त टीम
भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज होने के बाद सेंक्चुरी के अधिकारियों द्वारा वहां काम कराए जाने संबंधी वीडियो हमें मिले हैं। जल्द टीम के साथ मौके पर आकर जांच करेंगे। सभी से पूछताछ करेंगे। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करेंगे। शिकायत के बाद जल्द ही लोकायुक्त की टीम श्योपुर जाएगी और शिकायती मामलों को देखेगी। लोकायुक्त इंस्पेक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि इस मामले में शिकायत को प्राथमिक जांच में लिया गया है। उधर लोकायुक्त टीम के आने की खबर पर स्थानीय लोग सामुहिक रूप से शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।
-धर्मेंद्र सिंह कथूरिया