कर्जÓ और मर्जÓ बन न पाए चुनावी मुद्दा
20-Jan-2017 08:12 AM 1234762
उत्तर प्रदेश के हिस्से वाला बुंदेलखंड पिछले कई दशकों से महाराष्ट्र के विदर्भ जैसे हालात से गुजर रहा है। कर्ज और मर्ज के दबाव में हर साल कई किसान अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन कोई भी राजनीतिक दल इसे चुनावी मुद्दा बनाने को तैयार नहीं दिख रहा है। हालांकि सभी पार्टियां यहां आकर विकास के बड़े-बड़े दांवे कर रही हैं, लेकिन यहां के लोगों की दूखती रग पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड में सात जिले- बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी और ललितपुर हैं। इन जिलों में विधानसभा की 19 सीटें हैं, जिनमें बांदा की नरैनी, हमीरपुर की राठ, जालौन की उरई और ललितपुर की महरौनी सीट अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) और मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को सात-सात, कांग्रेस को चार और भारतीय जनता पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी। इन उन्नीस सीटों के मतदाता पिछले कई दशक से महाराष्ट्र के विदर्भ की तर्ज पर कर्ज और मर्ज के बोझ तले दबकर अपनी जान गवां रहे हैं। प्राकृतिक आपदाओं के बाद अब बुंदेलखंड में आवारा जानवर भी किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गए हैं। आवारा जानवरों से फसल की रखवाली के लिए किसान रतजगा तक कर रहे हैं। पूर्व चुनावों की तरह इस चुनाव में भी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार किसानों का हिमायती होने का ढोंग करेंगे, लेकिन कोई भी दल कर्ज, मर्ज को अपना चुनावी मुद्दा नहीं बना रहा है। किसानों के हक की लड़ाई लडऩे वाले बुंदेलखंड तिरहार विकास मंच के अध्यक्ष प्रमोद आजाद का कहना है कि उन्होंने कमासिन के कठार पंप कैनाल को चालू करने की मांग को लेकर किसानों के साथ अब तक दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर लखनऊ और बांदा जिला मुख्यालय में 37 बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, राज्य सरकार सिंचाई सुविधा तो नहीं दे पाई, अलबत्ता उन्हें डेढ़ माह की जेल जरूर नसीब हुई। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा से बड़ी समस्या यहां आवारा जानवरों की है, जो बची-खुची फसल रात में चट कर जाते हैं। बकौल आजाद, इन जानवरों से रखवाली के लिए किसान रात को अपने खेतों में रतजगा तक कर रहे हैं, इससे वह ठंड लगने के शिकार हो जाते हैं। किसान नेता और जिला पंचायत बांदा के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार भारतीय ने कहा, अब भी सभी दल चुनाव जीतने के लिए किसानों के साथ छल कर रहे हैं। कर्ज, मर्ज और आपदा में मरने वाले किसानों की लंबी फेहरिस्त है, इस फेहरिस्त से कहीं ज्यादा बुंदेलखंड से पलायन करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकार में शामिल एक पार्टी ने बुंदेलखंड में पलायन करने वाले किसानों की रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सौंपी थी, जिसमें करीब 65 लाख किसानों के अन्यत्र पलायन का जिक्र किया गया था, यह रिपोर्ट अब भी पीएमओ में धूल फांक रही हैं। परवर्ती नरेंद्र मोदी सरकार का भी इस ओर ध्यान नहीं है। इस सरकार ने तो नोटबंदी कर किसानों की परेशानी और बढ़ा दी। बुंदेलखंड के किसानों के लिए नोटबंदी जले पर नमक समान है। बुजुर्ग राजनीतिक विश्लेषक रणवीर सिंह चौहान एड़ का कहना है, कर्ज और मर्ज को चुनावी मुद्दा बनाने के लिए किसानों को खुद आगे आना होगा, तभी वह अपनी लड़ाई लड़ पाएंगे। वह कहते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए सिर्फ बांदा जिले के किसान करीब पांच अरब रुपये से ज्यादा सरकारी ऋण ले चुके हैं और प्राकृतिक आपदा में फसल बर्बाद हो जाने की वजह से अदायगी नहीं कर पा रहे हैं। जाहिर है, कर्ज चुका पाने में लाचार कई किसान फिर मौत को गले लगा लेंगे, फसल बर्बाद हो जाने के सदमे से कई किसान पहले ही आत्महत्या कर चुके हैं। सरकार में शामिल नेताओं को सिर्फ भाषणों में किसान और गरीब याद आते हैं, मंच से उतरते ही सब भूल जाते हैं। साजिश रच रहे हैं ये कुख्यात डकैत विधानसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर बुंदेलखंड के कुख्यात डकैत कोई बड़ी साजिश रच रहे हैं। कहीं ये डकैत बंदूक दिखाकर वोट न मांगने लगें इसकी दहशत बीहड़ इलाकों में साफ देखी जा रही है। चित्रकूट का सक्रिय डाकू गैंग बबुली कोल और गोप्पा हर दिन अपने नाम की दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर गांव वालों को डरा-धमका रहा है। इनके भय से अब कोई भी व्यक्ति मुखबिरी भी नहीं कर रहा है। उधर, दस्यु प्रभावित गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को बेखौफ होकर मतदान करने का भरोसा दिलाया है। डीएम मोनिका रानी की अगुवाई में मानिकपुर व मारकुंडी थाना क्षेत्र के बीहड़ में बसे गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बेखौफ होकर मतदान करने की अपील की गई। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की मौजूदगी से ग्रामीण आंशिक रूप से निडर दिखे लेकिन प्रशासन के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण है। डीएम ने ग्रामीणों से किसी भी प्रकार का डर न पालने की अपील की। -सिद्धार्थ पाण्डे
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^