तिल का ताड़
17-Dec-2016 06:00 AM 1234785
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में कहा जा रहा है कि वे अपने आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समकक्ष खड़ा करने में लगी हुई हैं, लेकिन वे अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी बनकर रह गई हैं। यानी बेवजह केंद्र सरकार पर लांछन लगाना और चर्चा में रहने के लिए बेबुनियादी बयान देना। अभी हाल ही में ममता ने अपने राज्य के कुछ हिस्सों में सैनिकों की मौजूदगी को लेकर जिस तरह हो-हल्ला मचाया, उससे हर कोई हतप्रभ है। किसी भी चीज पर बवाल काट देना ममता का स्वभाव रहा है, लेकिन वह सेना को भी इस तरह राजनीति में घसीट लेंगी, यह शायद ही किसी ने सोचा हो। उनके इस कदम से उन राजनीतिक दलों को भी झटका लगा है, जो उनके साथ मिलकर नोटबंदी के फैसले पर केंद्र सरकार के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं। सीपीएम ने साफ कहा कि ममता ने इस मुद्दे पर तिल का ताड़ बना दिया। ममता का आरोप था कि राज्य सरकार को सूचित किए बगैर सेना तैनात की गई और तैनात सैन्यकर्मी वाहनों से पैसा वसूल रहे थे। वह यहां तक कह गईं कि केंद्र सरकार शायद उनका तख्तापलट करना चाहती है। संभवत: ममता ने यह संदेश देना चाहा कि नोटबंदी पर उनके आंदोलन से केंद्र सरकार इस कदर घबरा गई है कि वह उन्हें बर्खास्त करना चाहती है। अगर ममता को सेना की मौजूदगी को लेकर कोई संदेह था तो वह केंद्र सरकार से संपर्क कर सकती थीं। सैन्य अधिकारियों से भी बात की जा सकती थी, लेकिन ममता ने तो इसके विरोध में धरना दे दिया। जबकि सैन्य सूत्रों का कहना है कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल करके ही सैन्य अभ्यास किया जा रहा था। सेना ने चार ऐसे पत्र भी पेश किए जो राज्य सरकार के अधिकारियों को लिखे गए थे। दरअसल सेना भार संवाहकों (लोड कैरियर) को लेकर आंकड़े जुटाने के उद्देश्य से देश भर में द्विवार्षिक अभ्यास कर रही है और पता लगा रही है कि किसी आकस्मिक घटना की स्थिति में उसकी उपलब्धता हो सकती है या नहीं। इससे पहले पूर्व सेनाध्यक्ष और वर्तमान विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के कार्यकाल में आगरा और हिसार से सैन्य टुकडिय़ों के दिल्ली की ओर बढऩे पर विवाद हुआ था। यह हमारी व्यवस्था का एक चमकदार पहलू है कि सेना की मौजूदगी नागरिक जीवन में नहीं के बराबर रहती है। हम मानते हैं कि सेना की भूमिका सीमा पर ही है। हां, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में उसकी तैनाती करनी पड़ी है, लेकिन वहां उनका रोल कम करने पर भी मंथन होता रहता है। सेना आमतौर पर निर्जन क्षेत्र में अभ्यास करती है, जिसके बारे में सामान्य लोगों को पता नहीं रहता। कभी-कभार वह नागरिक इलाके में भी अभ्यास करती है जिसकी सूचना प्रशासन को रहती है। अगर आम नागरिक को भी जानकारी रहे तो किसी तरह का भ्रम नहीं फैलेगा। सेना की अचानक उपस्थिति से लोगों में कई प्रश्न उठ खड़े होते हैं। सरकार किसी मेकेनिज्म के जरिए आम नागरिकों को बताए कि ऐसे सैन्य अभ्यास समय-समय पर होते हैं, जिन्हें सहज रूप में लिया जाना चाहिए। बहरहाल ममता ने सेना पर विवाद खड़ा करके अपना ही नुकसान किया है। आशा है दूसरे दल ऐसे विवाद से बचेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सेना द्वारा तख्तापलट कराए जाने के आरोप का उपहास उड़ाते हुए पूछा कि आखिर कोलकाता में तख्तापलट क्यों किया जाएगा। वह कहते हैं कि ममता चर्चा में रहना चाहती हैं इसलिए वे कुछ भी कहने से चूक नहीं रही हैं। आज देशभर में ममता बनर्जी की इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि उन्होंने तिल का ताड़ बना दिया। ममता की राजनीतिक महत्वकांक्षा बढ़ रही ममता बनर्जी अब पश्चिम बंगाल से दिल्ली की ओर रुख करना चाह रही हैं। उनकी चाहत में नरेंद्र मोदी सबसे बड़ी बाधा हंै। इसलिए वे अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए मोदी पर निशाना साध रही है। लेकिन उनका भी निशाना अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी की तरह विफल हो रहा है। तभी तो वे सेना को लेकर केंद्र सरकार को घेरने का बेबुनियादी कदम उठा चुकी हैं। जबकि टोल प्लाजा पर सैनिकों को लगाया जाना सेना के नियमित कामकाज का हिस्सा है और यह पूरे देश में किया जाता है। -अक्स ब्यूरो
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^