01-May-2013 09:09 AM
1234771
फिल्म अंदाजÓ से लेकर बर्फीÓ तक कई अनूठे रोल निभा चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बारे में सभी जानते हैं कि वे अब मैरी कॉम बनने जा रही हैं। वल्र्ड बॉक्सिंग चैपिंयन रह चुकी मैरी कॉम पर

बनने वाली फिल्म में प्रियंका ने यह मुख्य किरदार निभाना का चैलेंज स्वीकारा है। बॉक्सर मैरी कॉम पर बन रही इस बॉयोपिक के लिए प्रियंका इन दिनों सख्त ट्रेनिंग से होकर गुजर रही हैं। उमंग कुमार के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए प्रियंका की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी हैं। एक बॉक्सर के रोल को निभाने के लिए उन्हें बेहद ही सख्त शरीर की आवश्यकता होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली ने इसके लिए प्रियंका को मैरी की निजी जिंदगी को जानने के लिए कहा है। संजय का कहना है कि प्रियंका जितना मैरी की जिंदगी को जानेंगी उन्हें अपने रोल को निभाने में उतनी ही आसानी होगी। इस फिल्म में प्रियंका के शरीर को मैरी कॉम जैसा बनाने के लिए ट्रेनर समीर जोहल (जिन्होंने फरहान अख्तर को फिल्म भाग मिल्खा भागÓ के लिए ट्रेन किया) तथा चक दे इंडियाÓ फेम ट्रेनर रॉब मिलर प्रियंका को ट्रेन करेंगे। संजय लीला भंसाली चाहते हैं कि प्रियंका पूरी तरह से अपने आपको मैरी कॉम के रूप में ढाल लें ताकि दर्शकों को मैरी और प्रियंका में अंतर नजर ना आएं।