पद्मावतीÓ में क्या पहनेंगी दीपिका?
17-Nov-2016 06:28 AM 1234875
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावतीÓ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। भंसाली अपनी फिल्मों में किरदारों के लार्जर दैन लाइफÓ प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं। पद्मावतीÓ मेवाड़ की रानी पद्मावती से दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की बेपनाह मोहब्बत की कहानी है। दस साल पहले संजय लीला भंसाली के निर्देशन में पद्मावतीÓ नाटक का मंचन रोम और पेरिस में किया गया था। अब जब यह कहानी बड़े पर्दे पर आ रही है तब भंसाली चाहते हैं कि फिल्म के तीनों मुख्य किरदार एक नए सिरे से शुरुआत करें। किरदारों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन करने का जिम्मा दिल्ली के रिंपल और हरप्रीत नरूला को दिया गया है और उनसे कुछ नया सोचने के लिए कहा गया है। रिंपल ने कहा, वह (भंसाली) जानते हैं कि वह क्या चाहते हैं। उनका मानना है कि बैलेंस होना जरूरी है। फिल्मों को लेकर उनके परफेक्शन से हर कोई वाकिफ है। वह बताते हैं कि क्या कैसे करना है लेकिन हर चीज में दखल नहीं देते। वह आपको आजादी देते हैं जो आपके काम में झलकता है। अपने पिछले शो महाराजा एंड कंपनीÓ में रिंपल और हरप्रीत की शो-स्टॉपर ने एक लहंगा पहना था जिसमें मुगल प्रिंट बने हुए थे। संभवत: इसे ही आगे बढ़ाते हुए वे दीपिका के लिए कुछ अलग कॉस्ट्यूम तैयार करेंगे। अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिए कॉस्टूम तैयार करने के लिए डिजाइनर्स ने तुर्क के प्राचीन पर्यटकों के लेखों का अध्ययन भी किया है। रणवीर सिंह और दीपिका इससे पहले संजय लीला भंसाली की दो फिल्मों रामलीलाÓ और बाजीराव मस्तानीÓ में साथ काम कर चुके हैं। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थीं। जबकि शाहिद कपूर की भंसाली के साथ यह पहली फिल्म है।
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^