चरित्र के पैमाने पर टं्रप बोल्ड
18-Oct-2016 09:16 AM 1234829
मरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन की दूसरी सार्वजनिक बहस देखने के बाद जो बात समझ में आ रही है, वह यह है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप का चुनाव प्रचार पतन की ओर जा रहा है। यह कहना है डेलवेयर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मुक्तदर खान का। वह कहते हैं कि दूसरे दौर की बहस कई मायनों में पहली बहस से अलग रही। इस बहस के नतीजों पर दोनों उम्मीदवारों का भविष्य काफी हद तक निर्भर करता है। वो कहते हैं कि बहस के बाद लगा कि ट्रंप का चुनाव प्रचार पतन की ओर जा रहा है। पूरी बहस में डोनल्ड ट्रंप एक नई रणनीति पर काम करते नजर आए। इंडियाना के गवर्नर और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस ने भी अपने प्रचार में इसी रणनीति का इस्तेमाल किया है। अमरीका में इस रणनीति को पिविद कहते हैं। इसमें अगर कोई आपसे आपकी कमजोरी से जुड़े सवाल करता है तो आप उसकी बात को टालकर किसी दूसरे मसले पर बात करने लगते हैं। दूसरे दौर की बहस में दोनों उम्मीदवार इस रणनीति का इस्तेमाल करते रहे। ट्रंप ने इसका कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल किया। जब भी उनसे उनके वीडियो या महिलाओं से जुड़े सवाल किए गए, उन्होंने बिल क्लिंटन के इतिहास की बात शुरू कर दी। ऐसे में उनकी बातचीत में कुछ नया वैचारिक खाका उभरकर सामने नहीं आया। उनकी सोच में कोई बदलाव नहीं दिखा। लेकिन वो पहले से बेहतर दिखे। पिछली बार की तुलना में वो हिलेरी के ट्रैप में नहीं फंसे। लेकिन इस बार उनमें आत्मविश्वास में कमी नजर आई। पिछली बहस में दोनों एक तरह से बराबरी पर थे। दोनों ने ऐसे मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की जो अनिर्णय की स्थिति में थे। इस बार दोनों के सामने अपने मतदाताओं को बचाए रखने के साथ-साथ विरोधी के मतदाताओं में सेंध लगाने की चुनौती थी। ट्रंप के लिए यह और बड़ी-बड़ी चुनौती थी कि वो अपने समर्थकों के घटते आधार को कम से कम बनाए रखें। महिलाओं से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के कई वरिष्ठ नेता ट्रंप से नाराज हैं। राष्ट्रपति के चुनाव में बहस अब नीतियों की जगह नैतिकता की ओर चली गई है। अमरीका में आम नागरिक अब चरित्र पर बात कर रहा है। इस लिहाज से ट्रंप हर बहस में मात खाएंगे। वैसे हिलेरी का भी इस मसले पर पलड़ा कोई खास मजबूत नहीं है। वह भी झूठ बोलने के आरोपों से घिरी हैं। अब यह तो अमरीकी मतदाता को ही तय करना है कि वह किससे ज्यादा नफरत करते हैं और किसे पसंद करते हैं। लग रहा है कि वो मजबूरी में हिलेरी को चुन सकते हैं। अमरीका में एक महीने के भीतर ही अब राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। उधर, ट्रंप का वीडियो सामने आने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीनेटर जॉन मैकेन का कहना है कि अब ट्रंप के लिए सशर्त समर्थन जारी रखना भी नामुमकिन हो गया है। वहीं पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस के अनुसार, बहुत हो गया, डोनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति नहीं बनने चाहिए। उन्हें अपना नाम वापस लेना चाहिए। वहीं ट्रंप की विरोधी हिलेरी क्लिंटन ने उनकी टिप्पणी को भयावह बताया है। ट्रंप के सहयोगी माइक पेंस ने कहा है कि वो उनकी टिप्पणी से आहत हैं लेकिन उनके अमरीकी लोगों से माफी मांगने के बाद से आभारी हैं। वहीं एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा, मीडिया और सत्तापक्ष बुरी तरह चाहता है कि मैं दौड़ से बाहर हो जाऊं। लेकिन मैं कभी बाहर नहीं होउंगा। मैं अपने समर्थकों को झुकने नहीं दूंगा। वहीं ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि मैं अपने पति के शब्दों से आहत हूं और ये मेरे लिए अस्वीकार्य हैं। मेलानिया ने ये भी कहा कि उनके पति के पास एक नेता का दिल और दिमाग है। इन सब के बीच डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि मैं राष्ट्रपति का चुनाव जीत कर दिखाऊंगा। वीडियो के बाद ट्रंप के समर्थन में गिरावट राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो कभी भी राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर नहीं होंगे। ट्रंप ने कहा कि वो अपने समर्थकों को झुकने नहीं देंगे। 2005 का एक वीडियो टेप सामने आने के बाद से ट्रंप पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इस वीडियो में ट्रंप महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करते हुए दिखे हैं। इस वीडियो में ट्रंप शादीशुदा महिला के साथ सेक्स की इच्छा, औरतों को छूने और किस करने जैसी बात करते सुने जा सकते हैं। हालांकि इस वीडियो के बारे में ट्रंप ने माफी मांगी है लेकिन इस मामले में उनके खिलाफ लोगों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद से कम से कम दस रिपब्लिकन सीनेटर या तो ये कह चुके हैं कि वो ट्रंप के लिए मतदान नहीं करेंगे या उनसे उम्मीदवारी वापस लेने की अपील कर चुके हैं। -अक्स ब्यूरो
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^