18-Oct-2016 06:35 AM
1234803
सन् 2008 में आए रामायण में सीता के रोल से टेलीविजन में अपनी पारी की शुरुआत करने वाली देबिना बनर्जी अब पहली बार निगेटिव रोल निभाने वाली हैं। वे संतोषी मां में पॉलोमी के रूप में एंट्री कर रही हैं।
मजेदार बात यह है कि, इससे पहले भी उन्हें इस रोल का प्रस्ताव मिला था, लेकिन अपनी व्यस्तताओं के कारण उस समय उन्होंने मना कर दिया था। पॉलोमी का किरदार पहले शायंतनी घोष निभा रही थीं।
रोल करने के लिए कैसे मान गर्इं, इस पर पूछने पर देबिना ने बताया मेरे पास ढाई महीने पहले ही इस रोल का ऑफर आया था और इससे पहले मैंने कभी नेगेटिव किरदार नहीं निभाया था। इससे पहले मैंने जो भी रोल किए सारे पॉजिटिव और लीड रोल थे। और वैसे भी मैं पहले ही किसी और को हां कह चुकी थी इसलिए यह रोल नहीं कर सकती थी। अब ढाई महीने बाद, मुझे दोबारा उस भूमिका को निभाने का प्रस्ताव मिला और मुझे अंदर से यह महसूस हुआ कि हो सकता है यही मेरी किस्मत हो, इसलिए मैंने इसे चुन लिया। साथ ही, अभिनय के स्तर पर यह मेरे लिए नई चुनौती थी, क्योंकि मुझे ऐसा किरदार निभाना था, जो कि मैं नहीं हूं। इस रोल को मैं किस्मत की दस्तक कहूंगी।