हत्याओं की सुपारी !
17-Sep-2016 07:50 AM 1234788
ड्रग्स की समस्या से निपटने के लिए अपने देश फिलीपींस में हजारों ड्रग डीलर्स को मौत के घाट उतारने का आदेश देने वाले राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह इसलिए भी की उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी नहीं बख्शा है और इस मामले में हस्तक्षेप करने पर उन्हें गाली तक दे डाली। दरअसल, फिलीपींस में 30 जून को सत्ता संभालने के बाद से ही राष्ट्रपति दुतेर्ते ने ड्रग्स की समस्या से बुरी तरह जूझ रहे फिलीपींस को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए ड्रग्स माफियाओं और डीलर्स के खिलाफ जबर्दस्त कार्रवाई शुरू कर दी। दुतेर्ते के सत्ता संभालने के महज दो महीने के भीतर ही फिलीपींस पुलिस ने करीब 2400 ड्रग्स डीलर्स को मौत के घाट उतार दिया है। फिलीपींस में सरकार द्वारा जारी इन हत्याओं के खिलाफ स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार संगठनों ने अपना विरोध दर्ज कराया है और सरकारी की इन कार्रवाइयों की आलोचना की है। अमेरिका सहित दुनिया के कई देश फिलीपींस सरकार द्वारा की जा रही इन हत्याओं की आलोचना कर चुके हैं। लेकिन अमेरिका पर भड़कते हुए दुतेर्ते ने कहा, मैं अमेरिका की कठपुतली नहीं बल्कि एक संप्रभु देश का राष्ट्रपति हूं और मैं फिलीपींस के लोगों के अलावा किसी और के प्रति जवाबदेह नहीं हूं। किसी के भी प्रति नहीं। आपको सम्मानित व्यवहार करना चाहिए। सिर्फ सवाल नहीं पूछने चाहिए। सन ऑफ बिच (ओबामा) को मैं मंच पर छोड़ूंगा नहीं। राष्ट्रपति चुनावों के दौरान अपने प्रचार अभियान में रोड्रिगो दुतेर्ते ने कहा था, ड्रग्स से जुड़े तुम सभी लोगों, सन ऑफ बिच, मैं तुम सबको मार दूंगा। फिलीपींस को ड्रग्स की समस्या से छुटकारा दिलाने के अपने चुनाव पूर्व वादों ने दुतेर्ते को भारी बहुमत से जीत दिलाई। अब सत्ता संभालने के महज दो महीने बाद ही दुतेर्ते ने अपनी बात सच कर दिखाई है। 30 जून को सत्ता संभालते ही दुतेर्ते ने फिलीपींस नेशनल पुलिस (पीएनपी) को ड्रग्स डीलर्स और कथित ड्रग्स यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। पीएनपी के डायरेक्टर जनरल रोनाल्ड डेला रोसा, जिन्हें लोग रॉक के उपनाम से बुलाते हैं, के नेतृत्व में पीएनपी ने महज दो महीने में ही फिलीपींस वॉर ऑन ड्रग्स (ड्रग्स के खिलाफ फिलीपींस की जंग) के तहत करीब 2400 ड्रग डीलर्स को मौत के घाट उतार दिया है। इतना ही नहीं इस दौरान हजारों ड्रग डीलर्स और यूजर्स को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है और 6.5 लाख से ज्यादा ड्रग डीलर्स आत्मसमर्पण कर चुके हैं। रोनाल्ड रेसा का दावा है कि दुतेर्ते के सत्ता संभालने के बाद शुरू हुए इस कैंपेन की वजह से फिलीपींस में अपराध दर में 49 फीसदी की कमी आई है। दुर्तेते ने इस अभियान के बारे में कहा था कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक आखिरी ड्रग डीलर को सरेंडर करा देंगे या जेल में पहुंचा देंगे या मौत के घाट उतार देंगे। दुतेर्ते अपने वादे को पूरा करते दिख रहे हैं। पीएपी के डायरेक्टर जनरल रोनाल्ड रेसा पिछले 30 वर्षों से दुतेर्ते को जानते हैं और अपने इस विश्वसनीय सहयोगी के नेतृत्व में में फिलीपींस के राष्ट्रपति ने अपने देश से ड्रग्स की समस्या के खात्मे का जो खूनी रास्ता अपनाया है उससे पूरी दुनिया हिल गई है। ड्रग्स डीलर्स से निपटने के लिए दुतेर्ते ने न सिर्फ पुलिस को लगाया बल्कि ड्रग डीलर्स की हत्या करने के लिए आम नागरिकों का भी उत्साह बढ़ाया और ऐसा करने वालों को नगद इनाम और मेडल्स देने की घोषणा की। दुतेर्ते ने पुलिस अधिकारियों से कहा, अपनी ड्यूटी करो, और इस प्रक्रिया में अगर तुम 1000 लोगों को मारते हो क्योंकि तुम अपनी ड्यूटी कर रहे हो तो मैं तुम्हारी रक्षा करूंगा। उसके अगले दिन ही एक सभा को संबोधित करते हुए दुतेर्ते ने कहा, अगर आप किसी ड्रग डीलर को जानते हैं तो आगे बढि़ए और उसे मार दीजिए। यानी दुतेर्ते ने अपने आम नागरिकों को भी ड्रग डीलर्स की हत्या का लाइसेंस दे दिया है। दुतेर्ते के इस अभियान की हो रही कड़ी आलोचना भले ही दुतेर्ते और फिलीपींस पुलिस ड्रग डीलर्स की हत्याओं को जायज ठहरा रही हो लेकिन संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर विभिन्न मानवाधिकार संगठनों तक ने दुतेर्ते की इस एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल किलिंग को मानवाधिकारों का उल्लंघन करार देते हुए इसे तुरंत बंद किए जाने की मांग की है। अमेरिका भी फिलीपींस सरकार की इन कार्रवाइयों को गलत बता चुका है। लेकिन इन हत्याओं को रोकने के लिए कहने पर संयुक्त राष्ट्र संघ को दुतेर्ते ने बेवकूफ और अमेरिका को अपने घर में काले लोगों और सीरिया में मानवाधिकार उल्लंघन की याद दिला दी। दरअसल सबसे ज्यादा विवाद उन हत्याओं को लेकर है जिसे पुलिस ने नहीं बल्कि सतर्कता दल के सदस्यों द्वारा अंजाम दिया गया है। -अक्स ब्यूरो
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^