17-Sep-2016 07:24 AM
1234832
एक तानाशाह के पागलपन, उन्माद और अमानवीय व्यवहार ने पूरे विश्व को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां से हर एक को तीसरे विश्व युद्ध का डर सता रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं उतर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की। आलम यह है कि यूएन, अमेरिका सहित कई देशों के प्रतिबंधों और धमकियों को न मानते हुए पिछले लगातार कुछ समय से कई बार मिसाइल और परमाणु परीक्षण कर किम जोंग सबको चुनौती दे रहे हैं। अपने खिलाफ प्रतिक्रिया का भी नॉर्थ कोरिया पर कोई असर नही होता दिख रहा है। विगत 9 सितम्बर की सुबह उत्तरी कोरिया ने अपना पांचवा और अब तक का सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया। अमरीका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण केन्द्र ने और चीन के भूकम्प मापक केन्द्र ने परमाणु परीक्षण मैदान के इलाके में भूकम्पन के शक्तिशाली झटके को दर्ज किया। बाद में उत्तरी कोरिया ने भी इस बात की पुष्टि कर दी कि उसने एक परमाणु परीक्षण किया है।
नॉर्थ कोरिया का न्यूक्लियर टेस्ट इतना शक्तिशाली था कि एक हजार किलोमीटर दूर तक की जमीन कांप गई। अमेरिकी, जापान और साउथ कोरिया जैसे देश के साथ पूरी दुनिया तब और चिंतित हो गई जब नॉर्थ कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने यह दावा किया कि हमने सिर्फ अपना सबसे बड़ा न्यूक्लियर टेस्ट ही नहीं किया बल्कि ऐसी बैलिस्टिक मिसाइल भी बना ली है, जो न्यूक्लियर वेपन ले जा सकती है। डर का आलम ये हैं अमेरिका ने साउथ कोरिया के इलाके में थाड यानी टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम लगाने का फैसला कर लिया है। किम ने इस साल जनवरी में दावा किया था कि उसने केवल न्यूक्लियर टेस्ट ही नहीं हाइड्रोजन बम का परीक्षण भी कर लिया है। इससे पहले नॉर्थ कोरिया इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च कर चुका है। नॉर्थ कोरिया के प्रमुख सहयोगी चीन ने नॉर्थ कोरिया के कदम का कड़ा विरोध किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक चेतावनी के तौर पर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, नॉर्थ कोरिया हालात को बिगाडऩे वाले किसी भी कदम से बचे।
पिछले 10 वर्षों में यानी अक्टूबर 2006 से लेकर सितंबर 2016 तक कोरिया ने पांच बार परमाणु परीक्षण किए हैं। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के पास वो हथियार हैं जो वाकई में पूरी दुनिया में तबाही ला सकते हैं। नॉर्थ कोरिया के पास हथियारों का बड़ा जखीरा है, जिससे पूरी मानवता हमेशा से सशंकित है, अगर हम एक नजऱ इन विध्वंसक हथियारों पर डाले, तो ये अचंभे से ज़्यादा डर और सिहरन पैदा करता है। 6 जनवरी 2016 को नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम टेस्ट कर पूरी दुनिया को चौंकाया थाक नॉर्थ कोरिया की सबसे खतरनाक मिसाइल टाइपोडोंग-3 जो कि बैलिस्टिक श्रेणी की मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 10 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है। मुसुडान, और नोडोंग मिसाइल भी बैलिस्टिक टाइप की मिसाइल हैं। आपको बता दें कि ह्वासॉन्ग-5 मिसाइल की रेंज 330 किलोमीटर तक होती है जबकि ह्वासॉन्ग-6 की रेंज 700 किलोमीटर तक होती है। वहीं उत्तर कोरिया के पास एक ऐसी मिसाइल भी है जो 1600 किलोमीटर तक जाती है और 650 किलो विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। बताया जा है कि उत्तर कोरिया के पास मुसुडैन नाम की एक मिसाइल है जिसकी रेंज 4000 किलोमीटर तक है परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इतना ही नहीं उत्तर कोरिया के पास कई और महाविनाशक हथियार भी हैं जिसमें जहरीली गैस आदि भी शामिल है। नॉर्थ कोरिया के पास कम से कम आठ ऐसी औद्योगिक इकाइयां हैं, जो जैविक हथियार तैयार करने में सक्षम हैं। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 2009 में इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप की रिपोर्ट में कहा गया था कि नॉर्थ कोरिया के पास 2,500 से लेकर 5,000 टन रासायनिक हथियारों का जखीरा है। इनमें मस्टर्ड गैस, सरीन से लेकर अन्य नर्व एजेंट्स शामिल हैं। जिस तरह जोंग सनकी है उससे उतरी कोरिया के पास घातक हथियारों का जखिरा विश्व समुदाय के लिए घातक हो सकता है।
दिल भर जाए तो महबूबा लाश बन जाती है !
किम जोंग क्रूर तानाशाह है जिसकी क्रूरता की कहानी पूरी दुनिया जानती है। उसकी ऐसी कहानी है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे, जिससे इश्क हुआ मानो उसकी जान गई । ऐसे तानाशाह अपनी माशूका पर पहले करोड़ों लुटाएंगे फिर खून बहाएंगे। तानाशाह की गर्लफ्रेंड को जिसने प्यार से देखा उसकी सूरत बिगाड़ दी जाती है। किम जोंग ने अपनी प्रेमिका को ही मौत के घाट उतार दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जोंग की गर्लफ्रेंड का नाम ह्योंन सोंग था। वह नॉर्थ कोरिया के बैंड की मेंबर थी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है की तानाशाह की मोहब्बत का रोजाना खर्च 12 करोड़ खर्च करता था। जोंग ने अपनी अय्याशी के लिए प्लेजर स्कवॉड बना रखा है। प्लेजर स्कवॉड में किम की चुनिंदा लड़कियां रहती हैं। इस ग्रुप में सारी लड़कियां 13 से 24 साल तक की होती हैं। 25 साल की उम्र में लड़कियां प्लेजर ग्रुप से रिटायर हो जाती हैं। ग्रुप में शामिल होने वाली लड़कियों को खून से कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होता है। किम जोंग के प्लेजर स्कवॉड में तकरीबन 5000 लड़कियां हैं। जिस लड़की पर दिल आता है तानाशाह उसे हरम में बुला लेता है। बताया जाता है कि जोंग को अगर कोई लड़की पसंद आ गई तो वह उसके साथ भरपूर अय्याशी करता है। और जब मन भर जाता है तो वह उस लड़की को मौत के घाट उतार देता है ताकि कोई दूसरा उसका उपभोग न कर सके।
-विशाल गर्ग