17-Aug-2016 06:16 AM
1234821
सुगंधा मिश्रा ने कम समय में टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। कॉमेडी सर्कसÓ और द कपिल शर्मा शोÓ से भी उन्हें लोकप्रियता मिली है। लता मंगेशकर की मिमिक्री की वजह से वो कई बार विवादों में भी घिरी हैं, लेकिन इन दिनों उन्हें कॉमेडी के अलावा भी काफी नई चीजें करने का मौका मिला। भले ही उन्हें पहचान कॉमेडियन के रूप में मिली हो, लेकिन क्या आप जानते हैं सुगंधा ने शुरुआत सिंगिंग से की थी। खास बात यह थी कि, इन दिनों वे एंड टीवी के शो द वॉयस इंडिया किड्सÓ में अपने मेंटर शेखर रवजियानी के साथ काम कर रही हैं। सुंगधा शो को एंकर कर रही हैं। सुगंधा और शेखर दोनों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया, कि वर्ष 2010 के सारेगामापा सिंगिंग सुपर स्टारÓ शो में सुगंधा फाइनालिस्ट थीं।
शेखर ने यह भी बताया, कि उन्होंने सुगंधा को फिल्म झूम बराबर झूमÓ के गीत बोल ना हल्के-हल्केÓ गाने को कहा था। सुगंधा इस बात से खुश हैं कि उन्हें अपने मेंटर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। साथ ही ये पूछने पर, कि उन्होंने अपने पहले प्यार सिंगिंग को बैकफुट पर क्यों रख दिया। उन्होंने बेहिचक कहा कि उन्हें कोई म्यूजिक निर्देशक मौका ही नहीं देते। किसी ने भी उन्हें बुलाया ही नहीं अब तक। वरना वो तो बिल्कुल तैयार है।
वो कहती हैं-मुझे लगता कि ये बड़ी विडंबना है, कि यहां जब आप एक साथ कई तरह के काम करते हैं, तो लोग मानने लगते हैं, कि जो काम आप ज्यादा कर रहे हैं, वही आपकी विशेषता है, लेकिन मुझे अपनी जर्नी पसंद है और मुझे इससे कोई शिकायत नहीं। सुगंधा सब टीवी के शो तू मेरे अगल-बगल हैÓ और बालवीरÓ में भी नजर आ चुकी हैं।