17-Aug-2016 06:15 AM
1234809
बॉलीवुड में सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे कलाकारों के साथ काम करने वाली जैकलिन फर्नांडीज अब सुपरवूमन बनना चाहती हैं। जी हां, बात यह है कि वह किसी फिल्म में सुपरवूमन का किरदार निभाना चाहती हैं। दरअसल, जैकलिन इन दिनों अपनी नई फिल्म अ फ्लाइंग जट्टÓ को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ जैकलिन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक सुपरहीरो का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया है। अपनी नई फिल्म से उत्साहित होकर हाउसफुल थ्रीÓ गर्ल कहती हैं, कभी कोई ऐसी पटकथा भविष्य में अगर उनके सामने आती है तो वह सुपरवूमन का किरदार निभाना चाहेंगी।
जैकलिन की इस साल यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुलÓ सीरीज की 3 और वरुण और जॉन अब्राहम के साथ हाल में रिलीज हुई फिल्म ढिशूमÓ में नजर आ चुकी हैं।