कोई किसी का करियर बैन नहीं कर सकता!
03-Sep-2016 06:32 AM 1234858
ऐसा कम ही होता है कि कोई एक्टर अपने नाम से कम, अपने किरदार से ज्यादा पहचाना जाता है। शिल्पा शिंदे भी एक ऐसा ही नाम हैं जिन्हें लोग शिल्पा के नाम से कम भाभी जी के नाम से ज्यादा जानते हैं। प्रोड्यूसर्स से विवाद के चलते शिल्पा शिंदे ने इसी साल अप्रैल में भाभी जी घर पे हैं सीरियल छोड़ दिया था। लेकिन शिल्पा के अंदाज और डायलॉग डिलिवरी का जादू दर्शकों पर ऐसा चढ़ा कि आज तक उतरा नहीं। मैं अकेली ऐसी नहीं, बल्कि बहुत सारे लोगों ने शिल्पा के जाने के बाद शो देखना ही छोड़ दिया। वो बात और है कि द शो मस्ट गो ऑन, अंगूरी भाभी का किरदार अब ऐक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभा रही हैं, लेकिन बहुतों के लिए असली अंगूरी भाभी हमेशा शिल्पा ही रहेंगी। यूं तो हर अभिनेता खुद को हर तरह के किरदार में ढाल लेते हैं, फिर भी जब शिल्पा को ये रोल ऑफर किया गया था तो वो इसे करना नहीं चाहती थीं। उन्होंने साफ कह दिया था कि वो ये भाषा नहीं बोल सकतीं, लेकिन लोगों के बहुत कहने पर उन्होंने ये किरदार स्वीकार कर लिया। और खुद से वादा किया कि इस बेहद सामान्य से किरदार को करूंगी तो अच्छी तरह से ही करूंगी। और नतीजा सबने देखा। अंगूरी सीरियल में भाभी बनी लेकिन उनका नाता घर-घर से जुड़ गया। अब कोई शिल्पा को नहीं जानता था, लोग सिर्फ भाभीजी को पहचानते थे। अपने अब तक के करियर में शिल्पा की पहचान इसी भाभीजी के किरदार से हुई, और इसका श्रेय वो अपने पापा को देती हैं। उनका मानना है कि ये सब उनके पापा के आशीर्वाद का ही फल है। कैसे आया सही पकड़े हैं आज शो में जब शुभांगी सही पकड़े हैं बोलती हैं, तो न जाने क्यों ऐसा लगता है कि बस परफैक्ट होते-होते रह गया। जिस मासूमियत से शिल्पा बोलती थीं, वो फील ही अलग थी। आज जब भी कोई सही पकड़े हैं कहता है, जहन में सिर्फ शिल्पा का चेहरा नजर आता है, इस तकिया कलाम ने भाभीजी को अमर कर दिया। इस पर शिल्पा का कहना है कि वो सीरियल के लिए एक अच्छा सा तकिया कलाम चाहती थीं। उन्होंने अपने डायलॉग राइटर से इस बारे में बात कही। जो खुद अलीगढ़ से हैं, बातों ही बातों में ये शब्द उनके मुंह से निकला और शिल्पा ने इसे तुरंत अपना लिया। शिल्पा कहती हैं कि ये तकिया कलाम उनकी जिंदगी में बहुत अहमियत रखता है। शिल्पा पर आरोप था कि वो सेट्स पर गुस्सा करती हैं, नखरे करती हैं। इसपर शिल्पा का कहना है कि जो वो नहीं करती थीं वही उन्हें सुनना पड़ा। प्रोड्यूसर्स ने इस तरह इसलिए बोला ताकि मैं डर जाऊं और शो को उनके टम्र्स और कंडीशन पर करूं। वो लोग छुट्टी देने में आनाकानी करते थे। मेरा कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू होने वाला था। तो इस डर से कि मैं रीनियूअल पर ज्यादा पैसे डिमांड करूंगी, उन्होंने ये कहना शुरू कर दिया कि मैं नखरे कर रही हूं। मुझे छुट्टियां दी गईं, और छुट्टी के बाद जब वो सेट पर पहुंची तो उन्होंने लोगों को कहते सुना कि मुझे रीप्लेस किया जा रहा है क्योंकि मैं नखरे करती हूं। उनका कहना है कि उन्होंने बहुत एडजस्ट किया है। उन्होंने कहा कि सेट्स पर मामूली सुविधाएं नहीं होती थीं। मैंने खुद अपने बेसिन का नल ठीक किया था, सेट पर टेलर तक नहीं होता था, कई बार तो मैंने खुद अपने कपड़े सिलकर पहने हैं। इतना एडजस्ट करने पर भी मुझे ये कहा गया कि मैं नखरे करती हूं।
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^