01-Aug-2016 08:46 AM
1234804
बॉलीवुड में फिल्म जन्नत से अभिनय की दुनिया में कदम रखने और उससे शोहरत हासिल करने वाली अभिनेत्री सोनल चौहान ने प्रोड्यूसर, अभिनेता व निर्देशक अरबाज खान के साथ फिल्म काल्पनिक में काम करने की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं अरबाज और अमित साध के साथ जैक ऐंड दिल की शूटिंग कर रही हूं। इसके अलावा, जब भी मैं कोई नई फिल्म साइन करूंगी, तो इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि काफी दिनों से चर्चा थी कि अभिनेत्री सोनल अभिनेता अरबाज खान के साथ फिल्म काल्पनिक में रोमांस करती नजर आएंगी। सोनल अभी तक हिंदी और कई तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सोनल चौहान लंबे समय से बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर सोनल कब वापसी करती हैं।