01-Aug-2016 08:44 AM
1234838
करीना कपूर की प्रेग्नेंसी इस समय लोगों के लिए चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बनी हुई है। ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं कि प्रेग्नेंसी के कारण उनके हाथों से कई फिल्में निकल गई हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन इन खबरों से अब करीना कपूर परेशान हो गई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने अपनी झल्लाहट निकाली।
करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबर जब से सामने आई है, तब से उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कहा जा रहा है कि अब करीना की आने वाली फिल्मों का क्या होगा? क्या करीना के हाथों से उनकी आने वाली फिल्में अब निकल जाएंगी? करीना कब तक फिल्मों की शूटिंग करेंगी? करीना कपूर के करियर का अब क्या होगा? ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं और हर कोई अपने-अपने हिसाब से इनका जवाब दे रहा है।
हाल ही में जब करीना कपूर से प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने कहा, मैं प्रेग्नेंट हूं, मर नहीं गई हूं। ये मैटर्निटी ब्रेक क्या होता है? बच्चे को जन्म देना एक साधारण बात है। ये मीडिया को समझ लेना चाहिए और मुझे वो होने का अहसास ना दिलाया जाए, जो मैं नहीं हूं। अगर किसी को मेरे प्रेग्नेंट होने से परेशानी है, तो वो मेरे साथ काम ना करे, लेकिन मैं हमेशा की तरह ही काम करती रहूंगी।
उन्होंने आगे कहा मेरी प्रेग्नेंसी को राष्ट्रीय आपदा बनाना बंद किया जाए। हम 2016 में जी रहे हैं 18वीं शताब्दी में नहीं। मुझे लगता है कि मीडिया जिस तरह मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें बना रही है, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।
करीना के इस बयान से पता लगता है कि वह कितनी परेशान हैं। आपको बता दें कि करीना के हाथ में इस समय 18 ब्रांड की एंडोर्समेंट डील हाथ में है। इनमें से कुछ पर वह जल्द ही काम शुरू करने वाली हैं। इधर फिल्म वीरे दी वेंडिंग की शूटिंग वह अगस्त महीने में शुरू कर रही हैं।