18-Jul-2016 07:48 AM
1234802
हाल में आयुष्मान खुराना के साथ मेरी प्यारी बिंदु के लिए परिणीति ने खूब वेटलॉस कर सबको चौंकाया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो अब वह ए-सूची वाले स्टार खासकर सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बेकरार हैं। एक सूत्र ने बताया, अब सलमान के साथ काम करना चाहती हैं परिणीति। वे उनसे मिलने की कोशिश कर रही हैं, ताकि किसी फिल्म में उनके साथ काम करने की संभावना पर बात कर सकें। लेकिन अभी उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है, क्योंकि सलमान काफी व्यस्त हैं।
वैसे बता दें कि पिछले साल यह जबरदस्त चर्चा थी कि सलमान और परिणीति की जोड़ी बन सकती है। उस वक्त सुल्तान के लिए परिणीति का नाम सबसे आगे चल रहा था। बाद में अनुष्का शर्मा की झोली में यह रोल गिरा। कहा जाता है कि सलमान ने ही निर्माताओं से कहा था कि वे पहलवान के रोल में नहीं अच्छी लगेंगी। बाद में परिणीति ने यह साफ किया कि उन्हें यह फिल्म कभी ऑफर ही नहीं हुई थी। परी के प्रवक्ता ने इस खबर को नकारा है और कहा है कि वे सलमान के साथ कभी भी काम करना पसंद करेंगी।