18-Jul-2016 07:44 AM
1234813
एक्ट्रेस सनी लिओनी ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें बताया जा रहा था कि वे किसी फिल्म के लिए गाना गा रही हैं। सनी ने कहा है कि वे एक बड़े इवेंट के लिए गाने की तैयारी कर रही हैं। सनी ने एक फोटोग्राफ शेयर किया था जिसमें वे एक म्यूजिक स्टूडिओ में माइक के सामने खड़ी हैं। इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जाने लगा कि वे किसी फिल्म के लिए गाना गा रही हैं।
हाल ही में सनी को फिल्म वन नाईट स्टैंड में देखा गया था। सनी ने ट्वीट किया है मैं किसी फिल्म के लिए नहीं गा रही हूं। सिर्फ एक बड़े इवेंट के लिए रिर्हसल कर रही थी जहां मुझे असल में गाना है। बेहद नर्वस भी हूं। उन्होंने जाहिर किया कि उच्चारण को लेकर वे परेशान हैं और महीनेभर से इसकी तैयारी कर रही हैं। वैसे इस एक्ट्रेस को शाहरुख खान की फिल्म रईस के गाने में भी शामिल किया गया है, जहां वे गाती नहीं, नाचती दिखेंगी। बताया जा रहा है कि यह गाना 1980 की फिल्म कुर्बानी का लैला ओ लैला है। इस ओरिजनल ट्रेक में फिरोज खान और जीनत अमान नजर आए थे। सनी और शाहरुख की फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है।