राही सरनोबत ने विश्व कप में जीता सोना...
16-Apr-2013 07:02 AM 1234755

राही सरनोबत ने कोरिया के चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की 25 मी. पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्थानीय निशानेबाज केयोंगे किम को 8-6 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे वह विश्व कप में सोने का तमगा जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल निशानेबाज भी बन गई। राही इससे उन राइफल निशानेबाजों के एलीट क्लब में शामिल हो गई जिन्होंने भारत के लिए आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते हैं। इनमें अंजलि भागवत, गगन नारंग, संजीव राजपूत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रंजन सोढ़ी और मानवजीत सिंह संधू शामिल हैं। राही ने अमेरिका में 2011 आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा कि मेरा सपना सच हो गया। मैं कोच अनातोली पुदुबनी के साथ पिछले कुछ महीनों से गन ऑफ ग्लोरी अकादमी में कड़ी मेहनत कर रही थी। मैं लक्ष्य और वास्कोन के सहयोग का शुक्रिया अदा करती हूं। इस भारतीय निशानेबाज ने 584 के कुल स्कोर से चौथे स्थान से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद वे 15 अंक से दूसरी सर्वश्रेष्ठ सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर फाइनल में पहुंचीं। किम 5 सीरीज में 16 अंक हासिल कर पहली सेमीफाइनलिस्ट थीं। टूर्नामेंट के नए नियमों के मुताबिक शुरुआती राउंड से शीर्ष आठ निशानेबाज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं जिसमें एक निशानेबाज को 5 शॉट की प्रत्येक सीरीज में भीतर के 10 अंक पर निशाने के अनुसार स्कोर मिलता है। फिर दो शीर्ष निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं जिसमें तीसरे और चौथे स्थान के निशानेबाज कांस्य पदक के प्ले ऑफ के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^