गेल, धोनी और कोहली का तूफान
16-Apr-2013 07:00 AM 1234755

आईपीएल 2013 पूरे शबाब पर है। इस बार सभी टीमों में बदलाव देखने को मिल रहा है। मुंबई इंडियन जैसी टीमों के कप्तान भी नए हैं और खिलाड़ी भी बहुत सी टीमों में बदले हुए हैं। लेकिन आईपीएल के सितारे वही हैं। क्रिस गेल का तूफान अभी भी थमा नहीं है। किसी भी मैच में रुख बदलने में वे माहिर हैं। आईपीएल में सर्वाधिक छक्के का रिकार्ड उन्हीं के नाम है और जिस गति से वे रन बना रहे हैं उसे देखते हुए यह लग रहा है कि इस बार गेल सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वैसे स्ट्राइक रेट के मामले में गेल का कोई सानी नहीं है। गेल ने आईपीएल में मैचों का अर्धशतक ही लगाया है और उनके नाम कई रिकार्ड हो गए हैं। यदि उनके मैचों की संख्या दोगुनी हो जाए तो शायद वे आईपीएल के सर्वाधिक रिकार्ड धारी बल्लेबाज भी बन सकते हैं। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी वे ही टीमें बेहतर खेल रही हैं जिन्होंने पहले शानदार प्रदर्शन किया था। चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान धोनी की लाजवाब कप्तानी के सभी कायल हैं। धोनी किसी भी वक्त मैच का रुख पलट देते हैं। 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स पर चेन्नई सुपर किंग्स को मिली जीत फिलहाल आईपीएल की सबसे रोमांचक जीत कहीं जा सकती है। अंतिम गेंद पर दो रन चाहिए थे। अंतिम गेंद पर ही जडेजा कैच आउट हो गए और रायल चैलेंजर्स के खिलाड़ी खुशियां भी मनाने लगे। लेकिन तभी अंपायर ने नो-बॉल सिग्नल दे दिया और पासा पलट गया। दरअसल जब कैच के लिए यह बाल हवा में उछली थी उतनी देर में जडेजा ने रन पूरा कर लिया था इस प्रकार नो-बॉल का एक रन और दूसरा रन दौड़कर कम्पलीट हो गया और एक बॉल शेष रहते चेन्नई रोमांचक तरीके से जीत गई। ऐसी कई रोमांचक जीतें देखने को मिल रही हैं जहां सेकेंड्स के छोटे से हिस्से में बाजियां पलट जाती हैं। खास बात यह है कि इस सीजन में भी आईपीएल की लोकप्रियता दर्शकों के बीच बरकरार है।
मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली, बैंगलोर जैसे शहरों में जब भी मैच होते हैं स्टेडियम खचा-खच भर जाते हैं। दर्शकों में यह रोमांच लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी शुरुआती दौर है इसलिए यह कहना मुश्किल है कि कौन सी टीमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी, लेकिन इतना अवश्य अनुमान लगाया जा सकता है कि चेन्नई सुपरकिंग, रॉयल चैलेंजर्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स सहित एक दो टीमें शुरुआत से ही बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स लगता है इस बार भी कुछ खास कर गुजरने की हालत में नहीं है। कोलकाता नाइट राइडर्स अपना खिताब शायद ही बचा पाए। क्योंकि इस बार कुछ तूफानी बल्लेबाज दूसरी टीमों में धूम मचा रहे हैं। जहां तक बल्लेबाजी का प्रश्न है आईपीएल तकनीक का गैम तो है नहीं 20 ओवर के खेल में मैदान पर आते से ही बड़े शॉट्स लगाने पड़ते हैं। इसलिए जो खिलाड़ी बाल को समझने की बजाए उसे सीमा रेखा के पार भेजना जानता है वही अच्छा माना जाता है। लेकिन आईपीएल में भी विराट कोहली जैसे खिलाडिय़ों ने सर्वाधिक रन बनाकर फिलहाल यह सिद्ध किया है कि यह केवल शॉट मारने का गेम नहीं है। इसमें बहुत कुछ ऐसा है जिसे    सीखना चाहिए।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^