16-Apr-2013 06:48 AM
1234773

तो आखिरकार राज-राज न रहा, सच सबके सामने आ ही गया! एक्स लवर्स रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच दोबारा रोमांस शुरू होने की अफवाहें तो काफी समय से उड़ रही थीं और इन अफवाहों को हवा मिली थी फिल्म ये जवानी है दीवानीÓ की शूटिंग से और अब आखिरकार रणबीर कपूर ने यह स्वीकार कर ही लिया कि वह पिछले कुछ महीनों से दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे हैं। जी हां, यह कोई अफवाह नहीं! ऐसा खुद रणबीर कपूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कबूल किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रणबीर से दीपिका के साथ मिलकर अपनी फिल्म प्रोमोट करने को लेकर पूछा गया कि कहीं वे दोनों एक बार फिर से साथ तो नहीं, तो जवाब में शर्मीले रणबीर ने कहा कि वे दोनों मॉनसून वेडिंग प्लान कर रहे हैं! क्या रणबीर ने यह इसलिए स्वीकारा क्योंकि दीपिका वहां नहीं थीं? वैसे रणबीर इतनी बड़ी बात कहकर अपनी फिल्म को सक्सेस दिलाने का पैंतरा फेंकने वाले टाइप के लगते तो नहीं हैं! सुनने में तो यह तक आया कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह रणबीर और दीपिका के इस फैसले से बहुत खुश हैं और अपने बेटे के लिए एक ग्रैंड मैरेज भी प्लान कर रहे हैं।