16-Apr-2013 06:46 AM
1234777

चश्मे बद्दूर के रीमेक संस्करण से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू कहती हैं कि डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग बहुत मजेदार रही। उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान उनके साथी कलाकार पिकनिक जैसा महसूस करते थे। पच्चीस वर्षीया तापसी ने यहां इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाजÓ के सेट पर कहा कि फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। हमने गोवा में इसकी शूटिंग की और यह पिकनिक जैसा अनुभव था। हमारे लिए ये ऐसी छुट्टियां थीं, जिनके लिए हमें मेहनताना मिला। हमने व्यवसायिक सिनेमा के सबसे सफलतम निर्देशकों में से एक के साथ काम किया। हम सुरक्षित हाथों में थे। वर्ष 1981 में प्रदर्शित हुई मूल चश्मे बद्दूरÓ फिल्म में फारुक शेख, दीप्ति नवल, राकेश बेदी व रवि बासवानी ने अभिनय किया था। नए संस्करण के सितारों में अली जफर, दिव्येंदु शर्मा व सिद्धार्थ शामिल हैं।