15-May-2013 06:16 AM
1234765
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों क्रिकेट ग्राउंड में ज्यादा नजर आ रही हैं । कभी-कभी उनका डेढ़ साल का बेटा वियान भी उनके साथ दिखाई पड़ जाता है। उनकी फिटनेस को देखकर ताज्जुब होना

लाजिमी है। बधाई देने पर वह खुश हो जाती हैं,Ó सच अच्छा लगा। वैसे किसी तरह का ढोंग करना मुझे पसंद नहीं है। यही वजह है कि वियान के आने के बाद भी मैं तेल- मसालेवाले खाने का पूरा मजा ले रही हूं। इसकी सीधी-सी वजह है, नियमित रूप से योगा और दूसरे जरूरी व्यायाम ,जो मुझे हमेशा फिट रखते है।Ó इन दिनों वह फिल्मों की बजाय क्रिकेट में ज्यादा रम गयी है। इस पर उनका जवाब होता है ,Ó यह तो लाजिमी है, मैं आईपीएल की टीम राजस्थान रायल्स की मालकिन हूं। फिर क्रिकेट के प्रति मेरा लगाव शुरू से ही रहा है, इसलिए इतना अच्छा मौका मैं मिस नहीं करना चाहती हूं। मैं अपनी टीम के साथ हमेशा रहना चाहती हूं।Ó वह इस बात से इंकार करती है कि इसका सारा व्यावसायिक पक्ष कुंद्रा संभाल रहे हैं । वह बताती हैं मैं संभालंू या कुंद्रा दोनों ही बातें एक है। बस सुविधा के लिए हमने कुछ काम बांट लिया है।