16-Apr-2013 06:43 AM
1234782

पंजाबी फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने वाली माही गिल बॉलीवुड में धीरे धीरे बनती जा रही अपनी पहचान और मिल रही प्रशंसा से काफी खुश हैं। तिग्मांशु धूलिया की फिल्म साहेब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न में उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया है। उन्हें उम्मीद है कि उनके पास हिन्दी फिल्मों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ेगी। इस समय वह तीन चार हिन्दी फिल्मों में काम कर रही हैं और अभी भी उन्हें ज्यादा आफर पंजाबी फिल्मों के ही मिल रहे हैं। माही भी पंजाबी फिल्में एकदम से नहीं छोडऩा चाहतीं वह हर साल एक पंजाबी फिल्म भी करना चाहती हैं और पिछले वर्ष उनकी एक पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टाÓ बड़ी हिट रही थी। वहीदा रहमान, श्रीदेवी और रेखा को अपना आदर्श मानने वाली माही कहती हैं कि बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए बड़े ब्रेक की जरूरत होती है और वह आसानी से नहीं मिलते। वह कहती हैं कि मैं फिर भी अपने अब तक के सफर से खुश हूं क्योंकि मुझे अपने काम के बलबूते पहचान मिली है। वह कहती हैं कि बॉलीवुड में सभी को सम्मान मिलता है और यह मुझे भी मिला। वह किसी खास तरह की भूमिका में नहीं बंधना चाहतीं और ना ही चाहती हैं कि फिल्मों में सिर्फ नायिका की जगह भरें। वह आगे एक्शनÓ और कॉमेडीÓ को विशेष रूप से आजमाना चाहती हैं।