क्या बदलेगी वेस्टइंडीज क्रिकेट की किस्मत?
16-Apr-2016 08:09 AM 1234801

हमारे पास जर्सी तक नहीं थी, लोग सोच रहे थे कि हम ये टूर्नामेंट खेलेंगे भी नहीं, ये बयान अगर तुरंत ही वल्र्ड चैंपियन बनी टीम के कप्तान का हो तो उस टीम की मुश्किलों का अंदाजा अपने आप लग जाता है। लेकिन जैसा कि वल्र्ड टी20 चैंपियन बनने के बाद वेस्टइंडीज टीम के कप्तान डैरेन सैमी ने कहा, बोर्ड से साथ भी कुछ मुद्दे थे, लेकिन हम सब साथ आए, इन 15 लोगों ने मुश्किलों को किनारे करके इतने शानदार फैंस के सामने इस तरह की क्रिकेट खेली।
टी20 वल्र्डकप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भावुक सैमी ने जो बातें कहीं वे न सिर्फ बोर्ड और खिलाडिय़ों के बीच लंबे समय से जारी विवाद की झलक देती हैं बल्कि तमाम मुश्किलों के बावजूद दुनिया को जीत लेने की टीम की क्षमता को भी दिखाती हैं। कभी क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने वल्र्ड चैंपियन बनकर पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं, भले ही छोटे फॉर्मेट्स में ही सही। लेकिन ये जीत कई मायनों में खास है। ये क्रिकेट के लिए दीवाने कैरेबियाई लोगों के लिए बहुत खास है। ये जीत दिन-ब-दिन और रसातल में मिलते जाते कैरेबियाई क्रिकेट के फिर से बुलंदी पर पहुंचने की उम्मीद है।
एक ही दिन में वेस्टइंडीज की महिला और पुरुष टीम ने वल्र्ड चैंपियन बनकर साबित कर दिया कि हालात चाहे कितने भी विपरीत हो जीत का जज्बा हो तो आपको कोई नहीं रोक सकता। फिर चाहे अंतिम ओवर में आपको जीत के लिए 19 रन ही क्यों न चाहिए हों। वल्र्ड कप के फाइनल में अंतिम ओवर में लगातार 4 छक्के जड़कर खिताब जीतने की उम्मीद आप सिर्फ वेस्टइंडीज की टीम से ही कर सकते हैं। जीतने के लिए जो तड़प इस टूर्नामेंट में इस टीम में दिखी वो बाकी की टीमों में नहीं दिखी, शायद यही चैंपियन टीम और बाकी की टीमों के बीच का फर्क भी है।
फरवरी में अंडर-19 वल्र्डकप जीतने वाली विंडीज टीम पिछले दो महीनों से भी कम समय में तीन वल्र्डकप खिताब जीत चुकी है। लेकिन इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के बावजूद विंडीज क्रिकेट का भविष्य क्या है? क्या ये जीत वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए वरदान साबित होगी, क्या इससे विंडीज क्रिकेट के लिए सबकुछ ठीक हो जाएगा?  टी20 क्रिकेट का वल्र्ड कप जीतने के बाद भी विंडीज क्रिकेट का भविष्य क्या है, इसका जवाब खिताब जीतने के बाद कप्तान सैमी के निराशा से भरे शब्दों से हो जाता है, मुझे नहीं पता कि मैं कब फिर से इन खिलाडिय़ों के साथ खेलूंगा क्योंकि हमें वनडे क्रिकेट के लिए नहीं चुना जाता है और हम नहीं जानते कि हम कब टी20 खेलेंगे। सैमी की बातों से विंडीज क्रिकेट के भविष्य पर छाए अनिश्चितता के बादल साफ नजर आते हैं। जिस टीम ने वल्र्ड कप जीता हो उसका ही भविष्य अनिश्चित है। विंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाडिय़ों के बीच कॉन्ट्रैक्ट विवाद ने निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट को भारी नुकसान पहुंचाया है। निराशाजनक बात ये है कि ये विवाद अब भी नहीं सुलझा है।
इस विवाद की वजह से ही विंडीज क्रिकेट दिनों-दिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में दोयम दर्जे की टीम बनती जा रही है। इस विवाद की वजह से ही दुनिया भर की टी20 लीग में रनों की बौछार करने वाले क्रिस गेल वनडे और टेस्ट मैचों में नियमित तौर पर वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेल पाते हैं। इस विवाद के कारण ही अक्टूबर 2014 में भारत के दौरे को बीच में ही छोड़कर चले जाने के बाद से डैरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो और कीरन पोलार्ड वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। इनमें से ब्रावो और पोलार्ड को 2015 में हुए वल्र्डकप में भी वेस्टइंडीज टीम में शामिल नहीं किया गया था।
वेस्टइंडीज बोर्ड ने दिए
नरमी के संकेत
टी20 वल्र्डकप जीतने के बाद भले ही सैमी द्वारा अपनी आलोचना को विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अनुचित करार दिया हो लेकिन बोर्ड ने आईपीएल के बाद खिलाडिय़ों के साथ बातचीत की बात कही है। बोर्ड अध्यक्ष डेव कैमरन ने एक बयान में कहा है कि बोर्ड खिलाडिय़ों के साथ मिलकर उस समझौते पर पहुंचने की कोशिश करेगा जिससे खेल के तीनों फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के बेस्ट खिलाड़ी खेल सकें। सैमी ने खिताब जीतने के बाद बोर्ड के व्यवहार को बहुत ही अपमानजनक बताते हुए कहा था कि खिताब जीतने के बाद भी बोर्ड ने हमसे बात तक नहीं की है।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^