31-Mar-2016 11:08 AM
1234789
इस दुनिया में इंसानों ने तरक्की के नामालूम कैसे-कैसे मुकाम हासिल किए लेकिन इसी तरक्की के दौड़ में उसने अपने इर्द-गिर्द परमाणु बम और हाईड्रोजन बम जैसे मौत के सामान भी जुटा लिए। अब यही मौत के सामान पूरी दुनिया के लिए

सबसे बड़ा खतरा बन चुके हैं क्योंकि एक तानाशाह ने अब जो नई धमकी दी है, यकीन मानिए अगर वो अमल में लाई गई, तो पूरी दुनिया तबाह हो जाएगी। इस धमकी से विश्वभर में सनसनी फैल गई है। तमाम तरह के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के हौंसले पस्त नहीं हो रहे हैं। आलम यह है कि उत्तर कोरिया लगातार परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है। हद तो अब यह हो गई है कि उसने लास्ट चांसÓ नाम से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को खासा देखा जा रहा है। इसमें अमेरिका को धमकी देते हुए कहा गया है कि यदि वह अपनी जगह से एक इंच भी बढ़ा, तो उत्तर कोरिया परमाणु हमला कर देगा। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे विश्व में भय का माहौल निर्मित हो गया है। चार मिनट के इस वीडियो में एक सबमरीन से लॉन्च की गई बैलेस्टिक मिसाइल दिखाई गई है, जो वॉशिंगटन को तबाह कर देती है। वीडियो की शुरुआत में अमेरिका और कोरिया के संबंधों का इतिहास दिखाया गया है। इसके अंत में वॉशिंगटन के लिंकन मेमोरियल के सामने न्यूक्लियर मिसाइलें गिरती दिखाई गई हैं। इसके बाद कोरियाई भाषा में मैसेज आता है- अगर अमेरिका एक इंच भी हमारी तरफ बढ़ा, तो हम फौरन न्यूक्लियर अटैक कर देंगे।
दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क यानी अमेरिका से दक्षिण कोरिया की दोस्ती उसके पड़ोसी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को कुछ इतनी नागवार गुजर रही है कि उसने इसके खिलाफ वो परमाणु युद्ध छेडऩे तक की धमकी दे डाली है। अगर ये धमकी और कुछ रोज पहले दी गई होती, तो शायद दुनिया इसे हल्के में भी ले लेती लेकिन इसी साल छह जनवरी को उत्तर कोरिया ने जिस तरह से हाइड्रोजन बम परीक्षण कर आधी दुनिया में जलजला पैदा कर दिया, उसके बाद से कई शॉर्ट और लॉन्ग रेंज मिसाइल टेस्ट कर चुका है। ऐसे में अब किम जोंग उन की धमकी ने सिर्फ अमेरिका और दक्षिण कोरिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है। वैसे भी बात-बात पर अपने दुश्मनों को गोली मारने, जंगली कुत्तों और मगरमच्छों के आगे डलवाने वाले किम जोंग उन की फितरत से दुनिया पहले ही वाकिफ है और ऐसे में अगर वाकई ये तानाशाह अपनी धमकी पर अमल करता है तो इसका कब, कहां, कितना और कैसा असर होगा, इसका गुमान खुद किम जोंग उन को भी नहीं होगा।
किम की त्योरियां क्यों चढ़ीं?
दरअसल, अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने की-रिजॉल्व यानी आखिरी फैसला और फोल ईगल यानी नन्हा बाज के नाम दो सैन्य अभ्यास किया था। की-रिजॉल्व के तहत जहां दोनों मुल्कों के फौजी साइबर वल्र्ड में मौजूदा जंग के खतरे और उससे निपटने के तौर-तरीकों से वाकिफ हुए, वहीं फोल-ईगल के तहत उनका जोर मैदान-ए जंग में आमने-सामने की लड़ाई और व्यूह रचना पर भी था। अमेरिका की ओर से इस अभ्यास में जहां 17 हजार से ज्यादा फौजियों ने हिस्सा लिया, वहीं दक्षिण कोरिया ने अपने 30 हजार फौजियों को इस काम में लगाया। बस, इन्हीं तैयारियों को देख कर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की त्योरियां चढ़ी हुई हैं।
हालांकि तानाशाह किम जोंग उन के इस धमकी भरी बयानबाजी पर दक्षिण कोरिया भी खामोश नहीं है। बल्कि दक्षिण कोरिया के एक प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि अगर उत्तर कोरिया ने कोई भी गैर जिम्मेदाराना हरकत की, तो उसे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। दक्षिण कोरिया ने तो यहां तक कह दिया है कि उनकी फौज उत्तर कोरिया में बिल्कुल सटीक और असरदार हमले करने के लिए पूरी तरह तैयार है और वो ये बता देना चाहते हैं कि इस जंग में फिर किसी तरह के रहम की कोई गुंजाइश नहीं है। हालांकि एक-दूसरे को डराने धमकाने के सिलसिले का यही अंत नहीं है। बल्कि अब तो जापान ने भी उत्तर कोरिया को ऐसी किसी हरकत से बचने की दो टूक चेतावनी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने किम के देश पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं। अमेरिकी सरकार उत्तर कोरिया को एक्सिस ऑफ इविल्स यानी शैतान की धुरी कहती है, लेकिन किम जोंग-उन की सेहत पर शायद ही इसका कभी असर पड़ा हो। वह अपनी चाल चलता है। अपने मन की करता है। उत्तर कोरिया की जनता का भविष्य ये तानाशाह खुद तय करता है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ लगातार तनाव के चलते यहां हमेशा युद्ध जैसे हालात बने रहते हैं। इसलिए अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए ये तानाशाह हर घर से लोगों को जबरदस्ती सेना में शामिल करवाने का आदेश देता है। इतना ही नहीं, सेना की ताकत बढ़ाने के लिए लड़कियों को भी जबरदस्ती सैनिक बनाता है। उत्तर कोरिया तो इस तानाशाह का दंश झेल ही रहा है। लेकिन अब ये बाकी दुनिया को भी गीदड़ भभकी दे रहा है। कभी जापान को तो कभी अमेरिका को परमाणु हमले की चेतावनी देता रहता है और अब तो ये हाइड्रोजन बम से भी लैस है। जाहिर है इसे जल्दी नहीं रोका गया तो पूरी दुनिया के लिए खतरा बन सकता है। लेकिन बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे?
-अनूप ज्योत्सना यादव