16-Mar-2016 07:19 AM
1234777
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फिल्म सरबजीत की शूटिंग को गृह मंत्रालय की हरी झंडी मिल गई है। कई विवादों में घिरी इस फिल्म के लिए अब जाकर कुछ राहत भरी खबर मिली है।

दरअसल केंद्र सरकार ने वाघा बॉर्डर पर फिल्म सरबजीतÓ की शूटिंग करने की अनुमति दे दी है। यहां सरबजीत का शव पाकिस्तान से लेकर आने के सीन फिल्माए जाने हैं। बीएसएफ ने फिल्म की यूनिट को सुरक्षा देने का वादा भी किया है। डीआईजी बीएसएफ सुमेर यादव से इसकी पुष्टि की है। कई हफ्तों से फिल्म सरबजीतÓ की शूटिंग अमृतसर और तरनतारन के गांवों में चल रही है। इससे पहले पंजाब के अमृतसर-तरनतारन में चल रही शूटिंग के दौरान अटारी बार्डर पर फिल्म की शूटिंग को लेकर बीएसएफ ने अनुमति देने से इंकार कर दिया था क्योंकि शूटिंग के लिए उसे गृह मंत्रालय की अनुमति नहीं मिली थी। हालांकि प्रोड्यूसर ने दो महीने पहले ही इसके लिए अप्लाई किया था और बीएसएफ ने भी आगे गृहमंत्रालय को फारवर्ड कर दिया था, मगर गृहमंत्रालय से सहमति नहीं आई। इसके चलते बीएसएफ ने भी मंजूरी देने से इनकार कर दिया। दलबीर कौर सरबजीत की रिहाई के लिए अटारी बार्डर के जरिए कई बार पाकिस्तान गईं, नतीजतन यह लोकेशन फिल्म के लिए अहमियत रखती है। खुद उमंग कुमार मानते हैं कि फिल्म में वास्तविकता लाने के लिए अटारी बार्डर पर शूटिंग जरूरी है, लेकिन मंजूरी नहीं मिलना दुखद था। इसके पहले भी कई फिल्मों के लिए अटारी बार्डर को चुना गया था, मगर सरकार की मंजूरी नहीं मिल सकी थी।