03-Mar-2016 07:52 AM
1234787
आज कल अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान को लेकर इंडस्ट्री के दबंग भाईजान काफी चर्चा में हैं। निर्देशक अली अब्बास जफर की इस फिल्म में सलमान हरियाणा के एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। एक तरफ जहां यशराज फिल्म्स

ने अपनी आगामी फिल्म सुल्तान की नायिका को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम लगाते हुए पुष्टि कर दी है कि इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा अभिनय करेंगी।
ख़बरों के मुताबिक इससे पहले फिल्म में सलमान खान के साथ दीपिका या करीना को लेने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आखिरी में यह बाजी अनुष्का शर्मा ने मार ली। अब वाईआरएफ की कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि सुल्तान में अनुष्का शर्मा अभिनेत्री होंगी। सुल्तान के आधिकारिक ट्विटर पेज पर भी अभिनेत्री का फिल्म में स्वागत किया गया है। ट्वीट में कहा गया है कि सुल्तान की मुख्य अभिनेत्री से मिलिए। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।