आईटी से जुड़े उद्यमियों के सपनों को उड़ान देगा एकेवीएन
18-Jan-2016 07:11 AM 1234821

ल के अंत तक एकेवीएन आईटी में दक्ष युवा उद्यमियों और स्टूडेंट के लिए नई पहल करने जा रहा है। अब युवा उद्यमी और स्टूडेंट नाम मात्र का भुगतान करके खंडवा रोड पर लक्झरी क्रिस्टल आईटी पार्क में बैठकर अपनी खुद की कंपनी चला सकेंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ सूटकेस लेकर आना होगा, बाकी सुविधाएं उन्हें एकेवीएन का सृजन सेंटर उपलब्ध कराएगा।
साल के आखिरी दौर में आईटी से जुड़े युवा उद्यमी छात्रों को खंडवा रोड पर बने क्रिस्टल पार्क में नई सौगात मिलने जा रही है, जहां देश-विदेश की अंतरराष्ट्रीय आईटी कंपनियां काम कर रही हैं। यहां खुद की कंपनी डालना आईटी से जुड़े हर युवा का सपना होता है। ऐसे युवाओं के सपने पूरे करने के लिए एकेवीएन ने 9 मंजिला इमारत में इंक्यूवेशन सेंटर (सृजन) बनाया है। इसमें ब्रॉडबैंड, एयरकंडीशन, कैंटीन सहित अन्य कई सुविधाएं दी जाएंगी। इस बिल्डिंग में जिन कंपनियों के ऑफिस चल रहे हैं, उन्हें हर माह कम से कम 3 लाख रुपए किराया चुकाना पड़ता है, मगर आईटी से जुड़े युवा उद्यमी और छात्रों के लिए सिर्फ एक हजार रुपए से लगाकर ढाई हजार रुपए तक का भुगतान करने पर यहां उन्हें सीट मुहैया कराई जाएगी, जहां पर बैठकर वे न सिर्फ अपनी कंपनी चला सकेंगे, बल्कि अपने सपने भी साकार कर सकेंगे।
पहले चरण में 35 आईटी स्टूडेंट को मिलेगी सीट
यह इंक्यूवेशन सेंटर क्रिस्टल आईटी पार्क की 9 मंजिला इमारत की तल मंजिल में बनाया गया है। इसका नाम सृजन रखा गया है, जिसमें वह सारी सुविधाएं दी गई हैं, जो यहां पर चलने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को दी गई हैं। इसमें पहले चरण में 35 सीटें मुहैया कराई जाएंगी। पहले चरण में एकेवीएन द्वारा यहां के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस सेंटर में अभी सिर्फ 35 सीटें ही हैं, इसलिए पहले आओ और पहले पाओ वाला नियम काम करेगा।
सिलेक्शन होने के बाद युवाओं को सिर्फ घर से लैपटॉप लेकर आना होगा। आवेदन करने वाले युवाओं के रिकॉर्ड व दस्तावेज की पहले एकेवीएन द्वारा बनाई गई एक्सपर्ट टीम छानबीन करेगी। जो इसमें सेलेक्ट होंगे उन्हें एकेवीएन और आईटी पार्क तथा आईटी एक्ट के नियमों
का पालन करना होगा और वह इस ट्रेनिंग के
बाद अपने रोजगार को अच्छे से तलाश कर सकेगा।
युवाओं के लिए स्टार्ट-अप सेंटर बनेगा सृजन
एकेवीएन का यह अनूठा प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने जा रहा है। मोदी ने कहा था कि हिंदुस्तान में ऐसा कोई जिला और ब्लॉक न बचे जहां पर युवा उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप शुरू न हुआ हो। एकेवीएन का यह इंक्यूवेशन सेंटर आईटी से जुड़े स्टूडेंट के लिए वरदान साबित होगा। वह सिर्फ एक हजार रुपए देकर यहां पर अपनी स्वयं की कंपनी चला सकते हैं और अपने सपने पूरे कर सकते हैं। इसके अलावा जो आईटी का कोर्स पूरा कर चुके हैं और जो अपनी कंपनी चलाने हेतु प्राइम लोकेशन के लिए भटक रहे हैं, एकेवीएन ने उन्हें यह नई सौगात देने जा रहा है। वह सिर्फ ढाई हजार रुपए में अपना ऑफिस और कंपनी चलाने के लिए इंक्यूवेशन सेंटर में बैठ सकते हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कल्याण योजना और स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत युवा लोन लेकर अपनी खुद की सॉफ्टवेयर कंपनी डाल सकते हैं। ऐसे युवाओं के लिए भी सृजन सेंटर वरदान होगा।
-राजेश बोरकर

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^