16-Oct-2015 10:39 AM
1234813
भाजपा के देशभर के विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों का प्रशिक्षण भोपाल के बैरागढ़ नगर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने बताया कि 29-30 नवंबर और एक दिसंबर को यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। बैरागढ़ के एक सभागार में इसका आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी के आने के कारण सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर पुलिस के आला अफसरों को भी जानकारी दे दी गई है जिससे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी से आयोजनस्थल को हरी झंडी मिल सके।
मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह चौहान 29 नवंबर को 10 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं। इस अवसर पर जहां भाजपा एक तरफ प्रदेशभर में जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ संघ के दिशा-निर्देश पर मंत्रियों और विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान मंत्रियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा होगी। साथ ही विधायकों ने छह महीने में क्या किया, यह उन्हें अब लिखित में संगठन को बताना होगा। परफार्मेन्स रिपोर्ट ही उनके अगली बार मिलने वाले टिकट का फैसला करेगी। संघ के निर्देश पर इसका फार्मेट तय हो रहा है। 29 नवंबर को अमित शाह की मौजूदगी में शुरू होने वाले विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में इसका ऐलान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मप्र के दर्जनभर विधायकों पर कार्यकर्ताओं और अफसरों के साथ मारपीट का आरोप लग चुका है। विधायकों के आक्रामक रवैए से प्रदेश संगठन के साथ ही संघ भी आहत है। संघ के एक पदाधिकारी कहते हैं कि संघ विधायकों के लिए सेल्फ एसेसमेंट जरूरी करने की बात पिछले लंबे समय से कर रहा है। पिछले दिन संघ की नागपुर में हुई समन्वय बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था। संघ ने इसके लिए भाजपा संगठन को आवश्यक सुझाव दिया है। बताया जाता है कि अब पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट जरूरी करने के बारे में फैसला लिया है। छह महीने में प्रदेश संगठन को सौंपी जाने वाली इस रिपोर्ट में विधायक को क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों, क्षेत्र में लगाए गए जनता दरबार और दौरों समेत पेडिंंग कामों की भी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा उन्हें यह भी बताना होगा कि वे अपने कार्यालय में कितने दिन बैठते हैं और पार्टी कार्यालय में कितना समय देते हैं। समीक्षा रिपोर्ट में उन्हें यह भी बताना होगा कि उन्होंने केन्द्र और राज्य की योजनाओं के अपने क्षेत्र में क्रियान्वयन और प्रचार-प्रसार के लिए क्या-क्या किया।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने पाक्षिक अक्स से चर्चा करते हुए बताया कि विधायकों के प्रशिक्षण की तैयारी शुरू हो गई है। साथ ही विधायकों को भी इस संदर्भ में सूचित कर दिया गया है। वह कहते हैं कि भले ही प्रदेश में भाजपा पूरी तरह मजबूत है, लेकिन पार्टी में बड़े से लेेकर छोटे सदस्य तक के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। इसलिए इस प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। बताया जाता है कि विधायकों के प्रशिक्षण का एजेंडा संघ तैयार कर रहा है। संघ से जुड़ी मुम्बई की स्वयंसेवी संस्था रामभाऊ प्रबोधनी संस्थान का भी इसमें सहयोग लिया जा रहा है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर विनय सहस्त्रबुद्धे और संगठन महामंत्री रामलाल को इसे तैयार कराने का जिम्मा सौंपा है। प्रशिक्षण शिविर को रामभाऊ प्रबोधनी संस्थान के कई विषय विशेषज्ञ भी प्रशिक्षण देने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सबसे ज्यादा जोर नई तकनीक के प्रयोग पर दिया जाएगा। 26 अक्टूबर को विनय सहस्त्रबुद्धे अपनी भोपाल यात्रा के दौरान अभ्यास वर्ग के एजेंडे की जानकारी प्रदेश के शीर्ष नेताओं को देंगे। इसके साथ ही वे तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे।
उधर इस समीक्षा बैठक को लेकर विधायकों में भी उत्साह है। विधायकों का कहना है कि इससे हमें पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने की ताकत मिलेगी। जोबट विधायक माधौ सिंह डावर कहते हैं कि यह भाजपा की परंपरा रही है कि वह समय-समय पर अपने पदाधिकारियों और विधायकों को प्रशिक्षित करती रहती है। वह कहते हैं कि इससे पार्टी में एकजुटता तो बनी ही रहती है। संगठन और सरकार की मंशा भी जानने को मिल जाती है। वहीं कुछ विधायकों ने कहा कि विधायकों को पार्टी की तरफ से कोई अधिकार तो मिला नहीं है। ऐसे में हम प्रशिक्षण के दौरान क्या रिपोर्ट देंगे यह समझ में नहीं आ रहा है। वहीं कुछ विधायकों का यह भी कहना है कि प्रशिक्षण के नाम पर शायद पार्टी और सरकार मंत्रिमंडल विस्तार को और टालना चाहता है।
-भोपाल से अजयधीर