17-Oct-2015 08:44 AM
1234779
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 10 साल बेमिसाल के कार्यकाल को लेकर सत्ता-संगठन के साथ ही सरकारी स्तर पर बेहतर ढंग से प्रमोट किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार

विकास दशक के रूप में मनाएगी। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वर्ष 2005 से 15 तक की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाएं। इसके लिए राज्य, जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर भव्य स्तर पर कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत 29 अक्टूबर से 29 नवंबर तक एक माह में प्रदेशभर में अभियान चलाकर सरकार की 10 साल की उपलब्धियां को गिनाया जाए, ताकि लोगों को शिवराज सरकार के कामकाज का सही आंकलन करने का मौका मिले। जानकारी के अनुसार कलेक्टरों से कहा गया है कि एक नवंबर को मप्र स्थापना दिवस पर राज्य से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे। जनता को सरकार के विजन डाक्यूमेंट के माध्यम से अगले पांच वर्षों के कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। 2 से 28 नवंबर के बीच जिला स्तर पर कार्यक्रम होंगे। प्रभारी मंत्री से चर्चा के बाद कलेक्टर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाएंगे।
विकास दशक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कई जिलों में कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय ने कार्यक्रम तैयार किया है। 29 नवंबर को विकास दशक का समापन कार्यक्रम भोपाल में होगा। इसके अलावा प्रदेश भाजपा संगठन भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दस साल के कार्यकाल को प्रदेशभर में धूमधाम से मनाने की तैयारी जुटा हुआ है। इसके लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान पदाधिकारियों की बैठक ले चुके हैं। अभी इसकी रणनीति तय करने के लिए भाजपा मुख्यालय में बैठकों का और दौर भी चलेगा। इस अवधि में प्रदेश की जनता को वर्ष 2005 से 2015 तक पिछले 10 साल में अधोसंरचना विकास, आजीविका कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा, सिंचन क्षमता का विकास, विद्युतीकरण, महिला सशक्तिकरण, सुशासन, शिक्षा, सबके लिये स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, निवेश वृद्धि आदि क्षेत्र में राज्य शासन की उपलब्धियाँ बतलायी जायेंगी। अगले पाँच साल के लिये राज्य शासन के दृष्टि-पत्र की जानकारी भी दी जायेगी।
विकास दशक कार्यक्रम राज्य, जिला, विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर होगा। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में नगरीय निकाय द्वारा यह कार्यक्रम एवं समारोह किये जायेंगे। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामसभा होगी। दो नवम्बर से 28 नवम्बर के मध्य जिला-स्तर के कार्यक्रम होंगे। जिला कलेक्टर प्रभारी मंत्री से चर्चा कर इसकी तिथि निर्धारित करेंगे। तिथि से मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत करवाया जायेगा। मुख्यमंत्री स्वयं अधिक से अधिक जिला-स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। राजधानी भोपाल में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम 29 नवम्बर को होगा। शेष स्तरों के कार्यक्रम संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभाग के समन्वय से करवाये जायेंगे। कार्यक्रम दीपावली आदि महत्वपूर्ण त्यौहार के दिन यथा-संभव नहीं किये जायेंगे।
विकास दशक के आयोजनों में एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस और एक से 7 नवम्बर की अवधि में स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम को भी शामिल किया जायेगा। जिला, जनपद, नगरीय निकाय-स्तर के कार्यक्रम की रूपरेखा को जिला प्रभारी मंत्री से चर्चा कर अंतिम रूप दिया जायेगा।
ऐसी होगी कार्यक्रमों की रूपरेखा
जिला-स्तरीय कार्यक्रम सुबह 11 बजे होंगे। कार्यक्रम के बाद अंत्योदय मेला लगेगा। मेले में शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को बड़े स्तर पर सामग्री, अनुदान, सहायता आदि दी जायेगी। मेले में अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिये नये आवेदकों का पंजीकरण भी किया जायेगा। मेले में स्वास्थ्य परीक्षण, जन-शिकायत निवारण की भी व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्री जन-धन और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि में नये खाते खुलवाने की भी कार्यवाही होगी। मेले के लिये हितग्राहियों को पहले से सूचीबद्ध किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों के सहयोग से होंगे। पिछले 10 वर्ष में मध्यप्रदेश की उपलब्धि, विकास यात्रा तथा आगामी दशाब्दी में दृष्टि-पत्र पर आधारित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता स्कूल और कॉलेज में की जायेगी। सभी नगरीय निकाय चलित प्रदर्शनी के माध्यम से पिछले 10 वर्ष की उपलब्धि की जानकारी देने के लिये प्रत्येक वार्ड में आयोजन करेंगे। इस दौरान संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। विकास दशक कार्यक्रम पर नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग अलग से अनुपूरक निर्देश जारी करेगा। सभी जनपद पंचायत मुख्यालय पर विकास में विश्वास सम्मेलन होंगे। सम्मेलन में जनपद पंचायत क्षेत्र में विभिन्न योजना में पिछले 10 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी और आगामी 5 वर्ष का दृष्टि-पत्र रखा जायेगा। ग्राम-पंचायत मुख्यालय पर एक नवम्बर, को ग्रामसभा के बाद विकास में विश्वास सम्मेलन होंगे।
-विनोद उपाध्याय