03-Apr-2013 10:46 AM
1234763
शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओमÓ एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जापान के तोक्यो शहर में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान की इस फिल्म को उसी सीन के साथ प्रदर्शित

किया गया जिसे फिल्म से अलग करने का वादा शाहरुख और फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने कोर्ट में किया था। मनोज कुमार के वकीलों द्वारा शाहरुख खान उनकी प्रॉडक्शन कंपनी रेड चिली और फिल्म के ओवरसीज डिस्ट्रिब्यूटर ईरोज फिल्म्स को कोर्ट की अवमानना के साथ-साथ 100 करोड़ रुपए मुआवजे का नोटिस देने का फैसला किया है। मनोज कहते हैं, कोर्ट में शाहरुख और उनकी कंपनी के आश्वासन के बाद शाहरुख और फराह खान मुझसे पर्सनल तौर पर मिले और इस सीन को फौरन फिल्म से अलग करने की अपनी बात दोहराई। मनोज के मुताबिक अब जब उन्हें उनके वकीलों ने बताया कि जापान के एक फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई इस फिल्म में पार्टी का वही सीन मौजूद था, जिसे काटने का शाहरुख और उनकी कंपनी ने उनसे और कोर्ट के सामने वादा किया था तो मनोज ने अपने वकीलों की सलाह पर शाहरुख और उनकी कंपनी, डिस्ट्रिब्यूटर्स पर कोर्ट के फैसले की अवमानना के साथ-साथ 100 करोड़ रुपए का हर्जाना देने का मामला दायर करने का फैसला किया है।